28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

जैन श्वेताम्बर समाज ने पयुर्षण पर्व पर पषुवध बंद रखने की मांग

खिरकिया। जैन श्वेताम्बर समाज के पर्वाधिराज पयुर्षण व अन्य पर्व के दौरान मध्यप्रदेश गजट के अनुसार पशु वधगृह बंद रखने को लेकर श्वेतांबर जैन श्री संघ के सदस्य सुगन भंडारी एवं आशीष समदड़िया अन्य सदस्यों ने एसडीएम एवं सीएमओ ए आर सांवरे को पर्व के दौरान विभिन्न तिथियों पर पशु वध बंद के लिए ज्ञापन सौंपा। जिसमें 4 सितंबर को पर्युषण पर्व, 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी एवं पर्युषण पर्व, 11 सितंबर को जैन संवत्सरी पर्व एवं 21 सितंबर को क्षमापना पर्व एवं अन्य बिशेष पर्व जो गजट में उल्लेखित है। इन दिनो पर समस्त पशु वधगृह बंद रखने के लिए मांग की है। साथ ही नगर में उक्त दिनांकों पर पषुवध बंद रखने के लिए मुनादी एवं पर्वो पर विशेष साफ सफाई का भी आग्रह किया।

Related posts

लिव इन में रहने वाली पत्‍नी की नाबालिग लडकी के साथ छेडछाड करने वाले को हुई सजा

Public Look 24 Team

मारपीट करने वाले आरोपियों को हनुमना न्यायालय ने एक-एक वर्ष के सश्रम कारावास और 1000-1000 रू. के अर्थदंड की सुनाई सजा

Public Look 24 Team

आई.सी.जे.एस. अवार्ड में अभियोजन श्रेणी में म.प्र. अभियोजन को मिला  द्वितीय स्‍थान , म.प्र. पुलिस विभाग को अपनी श्रेणी में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त हुआ

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!