20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
Image default
नगर निगम बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 खकनार जनपद पंचायत में कल 1 जुलाई को 90 पंचायतों में 263 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा मतदान, समस्त मतदातागण करें अपने मताधिकार का प्रयोग-कलेक्टर श्री सिंह

बुरहानपुर-राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार द्वितीय चरण के तहत दिनांक 1 जुलाई, 2022 दिन शुक्रवार को खकनार जनपद पंचायत में 90 पंचायतों में 263 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक संपन्न होगा। इसी श्रृंखला में आज मतदान दलों को रेणुका माता रोड स्थित कृषि उपज मण्डी परिसर से मतदान सामग्री का वितरण किया गया। वहीं मतदान दल मतदान सामग्री प्राप्त कर बसों के माध्यम से अपने-अपने मतदान केन्द्र की ओर रवाना हुए।
 खकनार जनपद के लिए कृषि उपज मण्डी में उपरोक्त कार्य हेतु 263 काउंटर, 526 टेबल, 19 सेक्टरवार टेबल तथा 19 मास्टर टेªनर्स के लिए टेबलों की व्यवस्था गई थी। वहीं रूटचार्ट के अनुसार 68 रूट निर्धारित है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह की उपस्थिति में मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर श्रीमति ज्योति शर्मा, एसडीएम बुरहानपुर श्री दीपक चौहान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
प्राप्त जानकारी अनुसार प्रत्येक मतदान केन्द्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की संपूर्ण तैयारियाँ सुनिश्चित की गई है। जनपद पंचायत खकनार अंतर्गत सेक्टरवार सेक्टर अधिकारी/सेक्टर मजिस्टेªट, पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने खकनार जनपद पंचायत अंतर्गत समस्त मतदाताओं से अपील की है कि समस्त मतदाता सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करें। समय प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है। आप अवश्य अपना महती वोट देकर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सहभागिता निभायें।

Related posts

किशोर कुमार की 94वीं जयंती समारोह के अवसर पर किशोर कुमार फैन्स क्लब खंडवा द्वाराराष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता का आयोजन सीलचर आसाम में,निःशुल्क आवेदन पत्र 24अप्रैल से 5 मई तक ऑनलाइन होंगे जमा

Public Look 24 Team

ट्रैक्टर ने रौंदा बाइक सवारों को, दो युवकों को गंभीर हालत में हंड्रेड डायल की मदद से पहुँचाया अस्पताल

Public Look 24 Team

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के द्वितीय चरण में पहले दिन808 लाड़ली बहनाओं के भरवायें आवेदन पत्र।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!