
मेहता,संजय लाड सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। लंबे समय के अंतराल के बाद सर्वसम्मति से अध्यक्ष एवं सचिव के चुने जाने पर समाजजनों में हर्ष और उल्लास का माहौल है। उल्लेखनीय है कि वरिष्ट एडवोकेट राजकुमार मेहता की धर्मपत्नी श्रीमती सुचिता राजकुमार मेहता भी वृहद गुजराती समाज बुरहानपुर की महिला मंडल अध्यक्ष हैं। एडवोकेट राज कुमार मेहता और श्रीमती सुचिता मेहता की जोड़ी मिलकर एक और एक 2 नहीं वरन 11 के अंकों के पूरी तन्मयता और ताकत के साथ समाज सेवा करेंगे।