27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

दसा लाड समाज की मीटिंग में अध्यक्ष एवं सचिव का हुआ चुनाव

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दसा लाड समाज की मीटिंग रविवार को संपन्न हुई, जिसमें सर्वसहमति से अध्यक्ष के लिए श्री प्रदीप मेहता एवं सचिव के लिए वरिष्ट अधिवक्ता राजकुमार मेहता का चयन आगामी 3 वर्ष के लिए किया गया। दोनों निर्वाचित पदाधिकारी अपनी कार्यकारिणी की घोषणा वर्षों से मार्गदर्शन लेकर करेंगे।मीटिंग में समाज के वरिष्ठ गण श्री रमेश दलाल ,श्री किरण कपड़िया, श्री रतीलाल साड़ीवाला,शैलेंद्र भंडारी,भरत सुतरीय ,शैलेंद्र सुतरीया,नरेंद्र सुतरीया ,अजय मेहता,अविनाश लाड,अनिल लाड,परेश गांधी,विजय
मेहता,संजय लाड सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। लंबे समय के अंतराल के बाद सर्वसम्मति से अध्यक्ष एवं सचिव के चुने जाने पर समाजजनों में हर्ष और उल्लास का माहौल है। उल्लेखनीय है कि वरिष्ट एडवोकेट राजकुमार मेहता की धर्मपत्नी श्रीमती सुचिता राजकुमार मेहता भी वृहद गुजराती समाज बुरहानपुर की महिला मंडल अध्यक्ष हैं। एडवोकेट राज कुमार मेहता और श्रीमती सुचिता मेहता की जोड़ी मिलकर एक और एक 2 नहीं वरन 11 के अंकों के पूरी तन्मयता और ताकत के साथ समाज सेवा करेंगे।

Related posts

बुधवार को नहीं दिखाई दिया चांद<ईद का त्यौहार शुक्रवार को मनाया जाएगा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले की भाजपा नेत्रियों ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को राखी भेंट की

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के कृषक बंधु पंजीकृत विक्रेताओं से ही आदान सामग्री क्रय करें

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!