28.1 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 11, 2025
Public Look
बुरहानपुर जिलामध्यप्रदेशशैक्षणिक

दसा लाड समाज की मीटिंग में अध्यक्ष एवं सचिव का हुआ चुनाव

Spread the love
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दसा लाड समाज की मीटिंग रविवार को संपन्न हुई, जिसमें सर्वसहमति से अध्यक्ष के लिए श्री प्रदीप मेहता एवं सचिव के लिए वरिष्ट अधिवक्ता राजकुमार मेहता का चयन आगामी 3 वर्ष के लिए किया गया। दोनों निर्वाचित पदाधिकारी अपनी कार्यकारिणी की घोषणा वर्षों से मार्गदर्शन लेकर करेंगे।मीटिंग में समाज के वरिष्ठ गण श्री रमेश दलाल ,श्री किरण कपड़िया, श्री रतीलाल साड़ीवाला,शैलेंद्र भंडारी,भरत सुतरीय ,शैलेंद्र सुतरीया,नरेंद्र सुतरीया ,अजय मेहता,अविनाश लाड,अनिल लाड,परेश गांधी,विजय
मेहता,संजय लाड सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। लंबे समय के अंतराल के बाद सर्वसम्मति से अध्यक्ष एवं सचिव के चुने जाने पर समाजजनों में हर्ष और उल्लास का माहौल है। उल्लेखनीय है कि वरिष्ट एडवोकेट राजकुमार मेहता की धर्मपत्नी श्रीमती सुचिता राजकुमार मेहता भी वृहद गुजराती समाज बुरहानपुर की महिला मंडल अध्यक्ष हैं। एडवोकेट राज कुमार मेहता और श्रीमती सुचिता मेहता की जोड़ी मिलकर एक और एक 2 नहीं वरन 11 के अंकों के पूरी तन्मयता और ताकत के साथ समाज सेवा करेंगे।

Related posts

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( एमपी बोर्ड ) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम किये घोषित,यहां रोल नंबर डालकर चेक करें एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट, 

Public Look 24 Team

ऑटो पलटने से 11 महिलाएं हुई घायल, सभी को उपचार के लिए किया अस्पताल में भर्ती

Public Look 24 Team

टीचर को गुरु बनना चाहिए

Public Look 24 Team