20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार लोकसभा चुनाव स्पेशल/ विशेष

दूसरे चरण के मतदान के लिये आज 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से बंद होगा चुनाव प्रचार, इन जिलों में 26 अप्रैल को होगा मतदान

भोपाल -लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश के जिन 6 लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार 26 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होना है, वहां पर 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्ति के लिये निर्धारित समय के 48 घण्टे से पहले से चुनाव प्रचार बंद करने का प्रावधान है। प्रचार-प्रसार समाप्त होने की समय-सीमा के बाद बाहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को, जो उस लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता नहीं हैं, उन्हें वह निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होता है। इस हेतु सघन निगरानी अभियान चलाया जाता है।

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश के लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-6 टीकमगढ़ (अजा), क्रमांक-7 दमोह, क्रमांक-8 खजुराहो, क्रमांक-9 सतना, क्रमांक-10 रीवा एवं क्रमांक-17 होशंगाबाद में 26 अप्रैल को मतदान होना है।

Related posts

हमको पूरे समाज का संगठन करना है,समाज में अपना अलग संगठन खड़ा नहीं करना -: डॉ मोहन भागवत जी

Public Look 24 Team

उड़ीसा में हुई रेल दुर्घटना पर आम आदमी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के तुलसी मॉल की छत से गिरने वाली घटना में हुई युवती की मौत

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!