27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
कला एवं साहित्य बुरहानपुर जिला महाराष्ट्र

धूलिया महाराष्ट्र में “मरहूम गरीब धूलयवी की याद में आयोजित सेमिनार व मुशाएरे में बुरहानपुर की शायर ताहिर नक्काश की शिरकत


बुरहानपुर/ धूलिया (इक़बाल अंसारी) धूलिया के मरहूम शायर ग़रीब धूलयवी की याद में एक शानदार सेमिनार व मुशायरे का इनेक़ाद सिटीजन वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी मालेगांव के चेयरमैन डॉक्टर मंज़ूर हसन अय्युबी की सदारत में बाग़बान जमात खाना वडजई रोड,धूलिया में बीते माह की 25 तारीख को किया गया। इसका इफ़्तेताह (उद्घाटन) हाजी हाशिम हुसैन मॉडल स्कूल, धुलिया के हाजी ज़ाहिद हुसैन अब्दुल हई ने किया।प्रोग्राम के रूहेरवां (ऑर्गनाइज़र) मारुफ़ सहाफ़ी सैय्यद अली अंजुम रज़्वी ने इब्तेदाई कलमात (प्रस्तावना) पेश किए। इस मौक़े पर राष्ट्रवादी काॅंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलाम मास्टर (धुलिया), काॅंग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष आबिद मुनसफ़ खान पठान (भिवंडी) और किताब “तज़किर ए अवलिया ए ख़ानदेश” के शकील अंसारी (धुलिया) का ख़ुसूसी इस्तक़बाल किया गया।
सेमिनार में ताहिर नक़्क़ाश (बुरहानपुर), अली अंजुम रज़्वी (जलगांव) और फिरोज़ अंसारी (धूलिया) ने “ग़रीब धुलयवी की शख्सियत और फ़न” पर मक़ाले(शोधपत्र) पढ़े।कवयित्री बहिना बाई चौधरी नॉर्थ महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी, जलगांव के बोर्ड ऑफ स्टडीज़ के चेयरमैन प्रोफेसर डॉ. आफ़ाक़ अंजुम ने ख़ुसूसी ख़िताब किया। निज़ामत शायर और नाज़िम ए मुशायरा साबिर मुस्तफ़ाबादी ने की।शकील इब्ने शरफ़, रईस क़तील, मुमताज़ नादिर और उमर फारूक़ इक़बाल ने मंज़ूम ख़िराजे अक़ीदत (कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि) पेश किया।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सरचिटनीस इरशाद जागीरदार ने इस प्रोग्राम को कामयाब करने में ख़ुसूसी ताऊन दिया।बतौर महेमानाने ख़ुसूसी अख़लाक सेठ, अफ़्फ़न अंसारी, सैय्यद अली तबस्सुम रज़्वी, शेख़ कौसर हुसैन, मारुफ़ सहाफ़ी तव्वाब अंसारी, सैय्यद चिराग़, साबिक़ प्रिंसिपल सलीम सर, जावेद मल्टी वगैरा मौजूद थे।

Related posts

भाजपा युवा मोर्चा का नव मतदाता सम्मेलन “युवा प्रतिज्ञा” कार्यक्रम रविवार जुलाई को

Public Look 24 Team

बुरहानपुर कलेक्टर ने नेपानगर में निर्माणाधीन कार्यो तथा वॉटर ट्रिटमेंट प्लान्ट का किया औचक निरीक्षण, निर्माण एजेन्सी को कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के दिये निर्देश

Public Look 24 Team

बसंत पंचमी पर किया सरस्वती पूजन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!