20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
Image default
नगर निगम बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 जानिएं बुरहानपुर नगर निगम तथा नगर परिषद शाहपुर में सुबह 9 बजे तक कितना हुआ मतदान, कहाँ बनाये गये हैं आदर्श मतदान केंद्र ?

जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 के प्रथम चरण अंतर्गत नगर पालिक निगम बुरहानपुर के 207 मतदान केन्द्रों तथा नगर परिषद शाहपुर में 22 मतदान केन्द्रों पर आज ईवीएम से प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। सुबह सात बजने से पहले ही शहर में लोग पोलिंग बूथ पर जमा होने लगे थे। शहरी क्षेत्र में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्रों को सजाया संवारा गया है। 
मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों पर कतारें देखी जा रही है। युवा वर्ग ही नहीं बल्कि बुजुर्ग भी मतदान करने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं। लोग पार्षदों के साथ-साथ महापौर प्रत्याशियों को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है।सुबह 9 बजे तक बुरहानपुर नगर निगम 10.65 प्रतिशत तथा नगर परिषद शाहपुर में 15.48 प्रतिशत मतदान हुआ ।नगर पालिक निगम बुरहानपुर में यह है आदर्श मतदान केन्द्र
बुरहानपुर के वार्ड क्र-10 चाचा फकीरचंद वार्ड के मतदान केन्द्र क्र-48 सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज का कमरा नंबर-26 दक्षिण भाग, वार्ड-13 खैराती बाजार के मतदान केन्द्र क्र-57 हकीमिया कादरिया प्राथमिक शाला दक्षिण में 3 कमरा, वार्ड-22 मालीवाड़ा के मतदान केन्द्र क्र-95 सेंट टेरेसा शाला भवन का मुख्य गेट के पूर्व का उत्तरी कमरा, वार्ड-42 रूईकर वार्ड मतदान केन्द्र क्र-179 न्यू इंदिरा नगर स्थित बुरहानपुर पब्लिक स्कूल का कमरा नंबर-7, वार्ड क्र-43 लालबाग मतदान केन्द्र क्र-184 नवनिर्मित मराठी शाला भवन का पश्चिम भाग में आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये है।  
नगर परिषद शाहपुर के आदर्श मतदान केन्द्र
नगर परिषद शाहपुर के वार्ड क्र-7 महात्मा ज्योतिबा फूले वार्ड के मतदान केन्द्र क्र-11 प्राथमिक कन्या शाला भवन उत्तरी भाग, वार्ड-8 चन्द्र शेखर के मतदान केन्द्र क्र-12 प्राथमिक कन्या शाला भवन मध्य भाग सर्व शिक्षा अभियान, वार्ड-9 सावता माली वार्ड के मतदान केन्द्र क्र-13 प्राथमिक कन्या शाला भवन नया भवन पश्चिम भाग व वार्ड-11 तानाजी वार्ड के मतदान केन्द्र क्र-16 एवं 17 में क्रमशः नगर पालिका भवन मध्य भवन, नगर पालिका भवन मध्य भाग दक्षिण दिशा का कक्ष आदर्श मतदान केन्द्र की सूची में शामिल है।

Related posts

केन्द्रीय विद्यालय बुरहानपुर में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा पहली में प्रवेश हेतु ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ

Public Look 24 Team

विधानसभा में उठा जंगलों में अतिक्रमण का मामला विधायक शेरा भैया ने किए सरकार से किए तीखे सवाल, पुरानी पेंशन के मुद्दे को लेकर सदन से वॉकआउट किया

Public Look 24 Team

बुरहानपुर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने 2 कर्मचारियों को सौंपा अनुकंपा नियुक्ति का पत्र

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!