27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
नगर निगम बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

नगर निगम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे कर्मचारीयो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

बुरहानपुर-नगर निगम द्वारा आज इंदिरा काँलोनी स्थित स्व परमानंद गोविंदजीवाला आडिटोरियम मे अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम और स्टॉफ द्वारा शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे नगर निगम के स्वास्थ्य कर्मचारीयो का पंजीयन कर जाँच व उपचार किया गया। कर्मचारीयो को निःशुल्क दवा का वितरण कर जरूरी परामर्श भी दिया गया। स्वास्थ्य शिविर में चिन्हित गंभीर बीमारी के मरीजों का स्वास्थ्य प्ररिक्षण कर निःशुल्क उपचार करवाया जाएगा। नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने कहा की प्रत्येक व्यक्ती को भागदौड़ भरे जीवन में अपने शरीर का चेकअप कराते रहना चाहिए डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिये अलग अलग बिमारीयो के लक्षण प्रतित होने पर मरीज को तुरंत अस्पताल जाना चाहिए ज्यादातर मामले अस्पताल पहुचने मे देरी के कारण जान लेवा साबित हो रहे है उन्होने कहा की अनियमित अत्याधिक तनाव दिनचर्या के साथ हायपर टेन्शन मोटापा वसायुक्त भोजन योजना के कारण हो रही है क्या अनुरूप भोजन का सेवन करे इसके लिये आवश्यक है कि हम समय समय पर स्वास्थ परीक्षण किया जाये सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर मेडिकल विशेषज्ञ डॉ हेमंत महाजन, एमडी मेडिसिन डॉ शिवभानू सोलंकी, डॉ अंकुर तिवारी,डॉ श्रीमती सुरेखा पुनीवाला ,डॉ विवेक अवस्थी ,आस्थी रोग विशेषज्ञ डॉ सुबोध बोरले ,डॉ चंदन आदि डॉक्टर द्वारा नगर निगम के स्वास्थ कर्मचारीयो का स्वास्थ परीक्षण किया गया ,इस अवसर पर निगम के महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल.नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव.पुर्व उपनेता प्रतिपक्ष अमर यादव.एम.आय.सी. चेयरमेन धनराज महाजन नगर निगम के वार्ड पार्षद गौरव शुक्ला, राजेश महाजन ,श्रीमती सोनाली वीरेंद्र चंदन, श्रीमती मीना सुरवाडे, .एम.आय.सी. चेयरमेन महेंद्र इंगले,भारत मराठे, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योती सुनारिया, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू ,प्रभारी स्वस्थ अधिकारी श्री राजेश मिश्रा आयोजित स्वास्थ्य शिविर मे
सेक्टर अधिकारी, सेक्टर सुपर वायर व नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थै|

Related posts

आदिम जाति कल्याण विभाग बुरहानपुर में शासकीय राशि गबन प्रकरण में पांचवे आरोपी ग्राम भातखेड़ा के प्राचार्य को लालबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Public Look 24 Team

नाबालिक को बहला फुसलाकर ले जाकर दुष्‍कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास व जुर्माने से दण्डित किया

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में चाइल्ड लाइन ने पुलिस के सहयोग से रुकवाया बालविवाह

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!