27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
नगर निगम बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

नगर निगम महापौर द्वारा प्रायमो इंजिनियर कन्सल्टेशन के अधिकारियों की ली मीटिंग अमृत योजना 2.0 के लिए बनाया गया प्लान

बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी) नगर निगम बुरहानपुर द्वारा शहरी क्षेत्र में सीवरेज योजना के अंतर्गत चल रहे कार्य को लेकर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल व श्री अतुल पटेल व नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव द्वारा आज इंदिरा कालोनी ‌‌‌स्थित स्व परमानंद गोविंदजीवाला आडिटोरियम में प्राईमो कन्सलटेन्सी कंपनी के इंजिनियर्स व नगर निगम के इंजिनियरों के साथ एक मीटिंग ली गई। इस मिटिंग में नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल द्वारा बताया गया कि बुरहानपुर नगरीय निकाय क्षेत्र मे अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत पुरे शहर में सीवरेज लाईन डालने का प्लान तैयार किया गया है। योजना को मूर्तरूप देने के लिए प्राईमो कन्सल्टेन्सी कंपनी के इंजिनियर व निगम के इंजिनियर के साथ मिलकर प्रजेटेंशन तैयार कर निगम महापौर व निगमायुक्त को बताया गया है। अमृत योजना 2.0 योजना को मध्यप्रदेश शासन द्वारा नगरीय क्षेत्र में पाईप लाईन बिछाने के लिये शासन द्वारा 85 करोड़ रु.की राशि स्वीकृत कि गई है। उन्हों ने बताया कि शहर के 30 वार्डो की जनसंख्या लगभग एक लाख 43 हजार 336 है। इन वार्ड में सीवरेज योजना के अंतर्गत पाईप लाईन बिछाने से 20000 घरों के लोगों को लाभ मिलेगा। नगर निगम द्वारा शहर में 134 किलो मीटर की पाईप लाईन का जाल बिछाया जायेगा। निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल द्वारा बताया गया की अमृत योजना 2.0 अंतर्गत काम पुरा हो चुका है। इस टेंक की क्षमता 17 एम एल डी ( मिलियन मीटर पर डे) है।मीटिंग में महापौर पाटील द्वारा बताया गया कि बुरहानपुर शहर की नदी माॅ सूर्यपुत्री ताप्ती नदी को प्रदूषित होने से बचाना है। इसके लिये नगर निगम द्वारा शहर के 19 छोटे बडे़ नालों को सीवरेज से जोडा़ जायेगा। इन नालो के गंदे पानी से ताप्ती नदी खराब व प्रदूषित ना हो।बैठक में नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, अतुल पटेल, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, प्र.कार्यपालन यंत्री विशाल मोहे, प्र. कार्यपालनयंत्री प्रेम कुमार साहू , सहायक यंत्रीअशोक पाटील ,सहायक यंत्री गोपाल महाजन, निगम के इंजिनियर व प्राईमो कन्सल्टेन्सी कंपनी के इंजिनीयर मौजूद थे।

Related posts

परिवहन विभाग में करप्शन:- सीमा चौकियों पर अवैध वसूली बंद हो,परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आदेश के बाद प्रदेश में सीमा चौकियों पर अवैध वसूली जोरों पर

Public Look 24 Team

मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना’’ के कार्डों का वार्ड वार एवं ग्राम वार शिविर आयोजित कर पुनःसत्यापन किया जाए-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

Public Look 24 Team

ग्राम बख्खारी में किसान चेतन लांडे ने खेत में की आत्महत्या..? शव को लेकर परिजनों ने किया चक्काजाम, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी ने किसान के परिवार को तत्काल 25 लाख देने एवं ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की माँग की

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!