27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
प्रशासनिक भोपाल मध्यप्रदेश शैक्षणिक

नव चयनित शिक्षकों को 9 अप्रैल तक करना होगा कार्यभार ग्रहण

बुरहानपुर – आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा ने बताया कि 30 मार्च 2023 को जारी नियुक्ति आदेशों के अनुसार नव चयनित शिक्षकों को 9 अप्रैल 2023 तक अपने पदांकित जिले में कार्यभार ग्रहण करना होगा। श्री वर्मा ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियुक्ति आदेश, संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा माध्यमिक शिक्षकों के नियुक्ति आदेश एवं जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्राथमिक शिक्षकों के नियुक्ति आदेश 30 मार्च 2023 को जारी किए गए है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 1748 उच्च माध्यमिक शिक्षक, 3133 माध्यमिक शिक्षक एवं 7004 प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं। उक्त जारी आदेशों के क्रम में नियुक्त नव चयनित शिक्षकों को 9 अप्रैल तक अपना कार्यभार ग्रहण करना होगा।

Related posts

हत्या के आरोपी को दोहरा आजीवन कारावास , 10 वर्ष का कठोर कारावास एंव कुल 11000 रू. का अर्थदण्ड

Public Look 24 Team

भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा- खकनार से निकली यात्रा में उमड़ा हुजूम, दर्यापुर में हुई सभा, शाम में बुरहानपुर पहुंची यात्रा ! मंत्री सिलावट ने किया आदिवासी नृत्य ,तो अर्चना चिटनीस ने बजाई बांसुरी, तो महापौर माधुरी अतुल पटेल ने भी किया नृत्य

Public Look 24 Team

चिन्हित प्रकरण में देशी पिस्‍टल रखने वाले आरोपी को हुआ 01 वर्ष छ:माह का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!