25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

निमाड़ सहकारी दुग्ध संघ का होगा गठन-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

बुरहानपुर। पशु पालन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल को पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने निमाड़ सहकारी दुग्ध संघ का गठन करने की मांग रखी। जिस पर प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने अतिशीघ्र गठन किए जाने की बात कही।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन व बड़वानी चार जिले मिलकर ’निमाड़ सहकारी दुग्ध संघ‘ का गठन किया जाए। अभी वर्तमान में चार जिलों में लगभग 865 सहकारी समितियां है। जिनका आज दिनांक में लगभग 1 लाख लीटर दूध कलेक्शन है। उन्होंने कहा कि अलग ’निमाड़ सहकारी दुग्ध संघ’ का गठन होने से हम ज्यादा सेेेे ज्यादा समितियां बनाकर दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में वृद्धी कर सकते है, इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। वहीं इस निर्णय से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान का ‘समृद्ध किसान‘ का सपना पूर्ण होने में सहयोगी साबित होगा।

Related posts

आम आदमी पार्टी ने किया ने नगर निगम के बढाये वार्षिक भाड़ा, समेकित कर एवं जल कर का विरोध, महापौर प्रत्याशी एवं नेत्री श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित ने नगर निगम के प्रशासक कर वापस लेने की मांग की

Public Look 24 Team

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 29 अप्रैल कोप्रवेश पत्र नीचे दी हुई वेबसाईट से डाउनलोड किये जा सकते हैं

Public Look 24 Team

सात वर्षीय अबोध बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को शेष जीवन तक कैद

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!