27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम मध्यप्रदेश

निम्बोला थाना क्षेत्र के रईपूरा व खामला से पानी की मोटर एवं ड्रीप चुराने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ़्तार,
लगभग 1 लाख रुपये का माल जप्त।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को चोरी के मामलों को गंभीरता से लेकर चोरों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया है। विशेषकर देहात थाना प्रभारियों को देहात क्षेत्र में पानी की मोटर चोरी की घटनाओं पर प्राथमिकता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। निर्देशों के पालन में थाना निम्बोला पुलिस को ग्राम रईपूरा व खामला के पाँच चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है।दिनांक 10/04/2022 को फरियादी योगेश पिता नंदलाल रावतौले उम्र 52 वर्ष निवासी बुधवारा बाजार थाना कोतवाली के खेत से पानी की मोटर चोरी हुई थी फरियादी की रिपोर्ट पर थाना निम्बोला पर अप क 220 / 2022 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। दिनांक 11/04/2022 को फरियादी जिशान पिता मुस्ताक खान उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम रईपुरा के रिसोर्ट के पीछे से पानी की मोटर चोरी हुई थी रिपोर्ट पर अप.क्र. 222/ 2022 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। दिनांक 13/04/2022 को फरियादी काबल पिता मुख्तयार तडवी पठान उम्र 40 वर्ष निवासी मचलपुरा के घर के आंगन से साईकिल चोरी हुई थी, रिपोर्ट पर अप.क्र. 224 / 2022 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। तीनों प्रकरण की विवेचना के दौरान दिनांक 15/04/2022 को संदेहीगण
(01) कैलाश पिता रूपसिंह बारेला उम्र 22 वर्ष निवासी घोडाघाट रईपुरा
(02) सुरेश पिता रेमसिंह बारेला उम्र 37 वर्ष निवासी घोडाघाट रईपुरा
(03) नानसिंह पिता प्रेमसिंह बारेला उम्र 27 वर्ष निवासी खामला,
(04) गिलदार पिता टेमा बारेला उम्र 40 वर्ष निवासी रुकमा फल्या खामला तथा
(05) राजेश पिता रेमसिंह बारेला उम्र 25 वर्ष निवासी घोडाघाट रईपुरा
को मुखबिर की सूचना व शंका के आधार पर अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की गई। जिन्होंने पूछताछ में पानी की तीन मोटरे, एक हीरो सायकल चोरी करना स्वीकार किया एवं सख्ती से पुछताछ करने पर 50 किलो ड्रीप एवं जिला खरगोन से एक पेशन प्रो मोटर सायकल चोरी करना बताया जिनको गिरफ्तार कर आरोपीगण से कुल तीन पानी की मोटरे कीमती करीबन 60,000 रुपये, एक मोटर सायकल कीमती करीबन 40000 रुपये, एक सायकल कीमती करीबन 1500 रुपये, 50 किलो ड्रीप पाईप कीमती करीबन 5000 रूपये कुल करीबन एक लाख रुपये का चोरी का माल जप्त कर आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश किया गया । *संपूर्ण कार्यवाही मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नेपानगर महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि हंस कुमार झिंझोरे, सउनि सईदा शाह, प्र.आर. 581 श्रीमान भूरिया, आर. 576 गगन अहीरवार, सैनिक जयपाल का सराहनीय योगदान रहा ।

Related posts

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग में बुरहानपुर के छः नेताओं को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

Public Look 24 Team

म.प्र.अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा पूरे प्रदेश में करेगा चरणबद्ध आन्दोलन, शासन को भेजा कानूनी नोटिस

Public Look 24 Team

भारत दर्शन यात्रा के बुरहानपुर आगमन पर पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस के नेतृत्व में किया भव्य स्वागत

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!