29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

नियमित रुप से निरीक्षण करें, घर-घर जाये एवं बच्चों का निरंतर फॉलोअप लिया जाये-कलेक्टर सुश्री मित्तल प्रगति ना होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की
लापरवाही बरतने पर संबंधितो को थमाया एस.सी.एन.शेष रहे पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित करें

बुरहानपुर- प्रोजेक्ट मुस्कान अंतर्गत चिन्हित शेष रहे बच्चों एवं प्रसव केन्द्रों से डिस्चार्ज किये गये ढाई किलो से कम वजन वाले बच्चों के स्वास्थ्य स्थिति की समीक्षा करने के उदे्दश्य से आज कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त रुप से बैठक ली।
कलेक्टर ने बारी-बारी से प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत सेक्टरवार गठित की गई टीम से बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के संबंध में सवाल-जवाब कियें। उन्होंने चिन्हित बच्चों की नामजद जानकारी लेते हुए सूक्ष्मता से समीक्षा की। गत बैठक में दिये गये निर्देंशानुसार प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की एवं निर्दंेशित किया कि नियमित रुप से निरीक्षण करें, घर-घर जाये एवं बच्चों का निरंतर फॉलोअप लंे। उन्होंने कहा कि दिनांक 30 दिसम्बर, 2022 को पुनः समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई को निर्देशित किया गया कि, जिला अस्पताल के समीपस्थ स्थित नवीन पोषण पुर्नवास केन्द्र में बच्चों को भर्ती करने की कार्ययोजना तैयार की जायें। बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। ग्राम सीवल में आयरन की आपूर्ति ना होने एवं कार्य में लापरवाही बरतने पर, डॉ.अंसारी, हेल्थ सुपरवाईजर श्री संजय को नोटिस जारी करते हुए वेतन काटने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। वहीं संबंधित सीडीपीओ को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
चिन्हित बच्चों का नियमित फॉलोअप लेने के लिए कहा गया। जो बच्चे जिले से बाहर हैं उनका भी फॉलोअप लिया जायें। कलेक्टर ने सीडीपीओ, सीएचओ, सेक्टर सुपरवाईजर, आरबीएसके डॉक्टर्स से कहा कि, आप अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील बनकर एवं मानवीय भाव के साथ कार्य करें। समस्त सीडीपीओ एक्टिव रहे, हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का नियमित रुप से फॉलोअप लेते रहे। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निेर्देशित किया गया कि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश दे कि वे अपने-अपने क्षेत्र में ‘‘‘मेगा आयुष्मान कैम्प‘‘ के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करें एवं शेष रहे पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनवाये।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं प्रभारी सीएमएचओ डॉं. वाय.बी. शास्त्री, समस्त परियोजना अधिकारी, सेक्टर सुपरवाईजर, आरबीएसके डॉंक्टर्स, सीएचओ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Related posts

ज़िला न्यायालय परिसर में गुरु पूर्णिमा पर्व पर प्रसादी का वितरण

Public Look 24 Team

डाक मतपत्र से मतदान कराने हेतु आज रवाना होगी टीमें डाक मतपत्र के लिए सामग्री वितरण-7 नवम्बर, 2023 को शा. सुभाष उत्कृष्ट स्कूल बुरहानपुर से होगा प्रातः 6 बजे

Public Look 24 Team

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम द्वारा पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!