20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

निशुल्क अस्थमा शिविर एवं नातिया मुशायरा का आयोजन रविवार 9 अक्टूबर 2022 को

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)दारुल उलूम शेख़ अली मुततकी, उतावली सराय बुरहानपुर के प्रबंध संचालक मुफ्ती रहमतुल्लाह क़ासमी ने बताया कि प्रतिवर्ष की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी रविवार 9 अक्टूबर 2022 को मदरसे में रात्रि 9:30 बजे से अस्थमा शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें अस्थमा से पीड़ित रोगियों को निशुल्क दवा पिलाई जाएगी। इस पुन्याई काम में खिदमते इंसानियत बुरहानपुर का सहयोग प्राप्त होगा। विदित हो कि अस्थमा की यह दवाई मध्य रात्रि में पिलाई जाने की परंपरा है, इसलिए इस अवसर पर एक नातिया मुशायरा का आयोजन भी संस्थान के प्रबंध संचालक हज़रत मुफ्ती रहमतुल्लाह कासमी की अध्यक्षता में किया गया है जिसमें अतिथि शायरों के रूप में शकील कुरेशी नसीराबाद जलगांव, डॉक्टर जाहिद नैयर अमरावती, इजहार राशिद अकोला, इफ्तिखार साज मारूल के साथ स्थानीय शायरों में उस्ताद जमील असगर, मजाज आशना, महबूब परवाज, चिराग शफकी, एजाज उम्मीदी, खालिद अंसारी, खलील असद, सैय्यद रियासत अली रियासत, डाक्टर जलील उर रहमान, अनवर जमीली, रशीद अंबर, जकी अनवर और नईम ताज अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे। कार्यक्रम का संचालन बुरहानपुर के शायर एवं संचालन कर्ता शऊर आशना करेंगे। आयोजकों ने अस्थमा से पीड़ित मरीजों से इस शिविर का लाभ लेने की अपील की है।

Related posts

बुरहानपुर विधायक ओपीएस आंदोलन का किया समर्थन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले को मिला लगभग एक करोड़ की लागत से बना नया यातायात भवन, सांसद श्री पाटील ने किया लोकार्पण, आधुनिक सुविधाओं से लैस

Public Look 24 Team

फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्लॉट हडपने वाले आरोपी को हुआ 8 वर्ष का सश्रम कारावास ।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!