27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
धरना / प्रदर्शन/ रैली बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश समाज संगठन

नेपानगर के नावरा- घाघरला वन परिक्षेत्र में अवैध वन कटाई के विरोध में माधुरी बेन के नेतृत्व में हुए आंदोलन को विधायक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ने दिया समर्थन 

आज बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया ने बुरहानपुर कलेक्टर ऑफिस में माधुरी बेन के नेतृत्व में नेपानगर के नावरा रेंज जंगल के आसपास से आए हुए सभी क्षेत्रवासियों द्वारा जंगल कटाई के विरोध में किये आंदोलन मे सम्मिलित होकर समर्थन दिया एवं ग्रामीण जनों से कहा कि मैं आपके हर कदम- कदम पर साथ हूं। हम जंगल नहीं कटने देंगे।

उल्लेखनीय है कि बुरहानपुर जिले के नेपानगर से करीब 30 किमी दूर नावरा रेंज का घाघरला जंगल नावरा और नेपानगर के एरिया में आता है। अतिक्रमणकारी यहां कब्जा करते चले जा रहे हैं। कई दिनों से सैकड़ो अतिक्रमणकारी जंगल में कब्जा किए हुए हैं। कुछ दिन पूर्व विधायक शेरा भैया ने भी जंगल का दौरा कर प्रशासन को कार्रवाई के लिए निर्देशित भी किया था। लेकिन पुलिस द्वारा अब तक किसी भी प्रकार से ठोस कार्यवाही नहीं की। अतिक्रमणकारी हमला कर देते हैं।जंगल काटने वाले बुरहानपुर के नहीं, बल्कि पड़ोसी जिले खंडवा, खरगोन, बड़वानी से आए हैं। करीब 6 महीने से नावरा रेंज में वन कटाई हो रही है। अतिक्रमणकारियों ने पहले बाकड़ी, सीवल, साईखेड़ा और पानखेड़ा को निशाना बनाया। अब भी घाघरला के जंगल में अंधाधुंध कटाई की जा रही है। आज कलेक्टर ऑफिस में आए ग्रामीणों ने शेरा भैया को बताया कि कि सरकार एवं प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है।
गाँव वालो ने शेरा भैय्या से कहा सामने जंगल कट रहा है। हम गरीब कहां जाएंगे। हमें जंगल बचाना है। अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो यही कलेक्टर परिसर में धरना देंगे। प्रशासन के द्वारा ठोस कारीवाही नहीं होने से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं।खेत किनारे आकर जंगल काट रहे हैं। खेत में नहीं जा पा रहे हैं। हमारा चना सूख गया, गेहूं पड़ा है। नाकेदार भी कार्रवाई नहीं कर रहे।
विधायक शेरा भैया ने सभी ग्रामीण जनों को पूरा आश्वस्त किया कि उनकी समस्त मांगो मे वे साथ है।

Related posts

रंजिशवश सोनम डोमार की हत्या करने एवं आहतगण अन्नू डोमार व चीना डोमार को गंभीर उपहति कारित करने के मामले में आरोपी रिंकू उर्फ अरसद व रोहित ठाकुर को हुआ आजीवन कारावास

Public Look 24 Team

मुख्यमंत्री करेंगे आज स्टेट मीडिया सेंटर का भूमि-पूजन ,पुरे मध्यप्रदेश से 3500 से अधिक मीडियासाथी पहुँच रहे हैं राजधानी भोपाल में

Public Look 24 Team

म.प्र. के पूर्व गृहमंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाला बच्चन बुरहानपुर जिले में दो दिवसीय दौरे पर

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!