27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

नेपानगर थाने से आरोपियो को छुड़ाकर ले जाने वाले प्रकरण आरोपियों की गिरफ़्तारी लगातार जारीपुलिस ने 07 और आरोपियों को किया गिरफ्तार। प्रकरण में अब तक कुल 24 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ़्तारी।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री आयुष अलावा के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीमों द्वारा नेपानगर थाने से आरोपियों को छुड़ाकर ले जाने वाले प्रकरण सतत मेहनत करते हुए आरोपियों की लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है। प्रकरण में आज
07 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 07.04.23 की रात्रि में सीवल बाकडी आदि स्थानों के अतिक्रमणकारी बदमाश थाना नेपानगर से आरोपी हेमा मेघवाल सहित तीन लोगों को छुड़ाकर ले गए थे। आरोपियों के विरूद्ध थाना नेपानगर पर अपराध क्रमांक 148/23 धारा 307,147,148,149,365,353,336,333,332,326,323,224,225,34 आईपीसी तथा धारा 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में गठित अलग-अलग टीमों ने लगातार दबिशें देकर धरपकड़ की कार्यवाही करते हुए प्रकरण में 60 हजार के ईनामी बदमाश सुडिया समेत 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आज 07 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगण
(1)अशोक पिता नंदराम बरेला उम्र 24 साल सीवल
(2). जग्गू पिता रतन बरेला उम्र 27 साल सीवल
(3). संजू पिता रूपसिंह भिलाला उम्र 35 साल सीवल
(4). कुवरसिंह पिता चूड़ामण बरेला उम्र 45 साल सीवल
(5). नाना पिता रतन बरेला उम्र 45 साल निवासी सीवल
(6). गोलू पिता रघण बरेला उम्र 26 साल सीवल
(7).बबलू पिता रूपसिंह भिलाला उम्र 32 साल निवासी ग्राम सीवल
को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अब तक कुल 24 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। कार्यवाही में थाना प्रभारी नेपानगर एपी सिंह, एएसआई अजेश जैसवाल, प्रआर गुरदीप, प्रआर अजय वारुले, आर. सदाशिव, लालसिंग, गजेंद्र रावत, जितेंद्र सोलंकी, आर. मातादीन का सराहनीय कार्य रहा।

Related posts

बुरहानपुर में जश्ने जमील असगर के अवसर पर सेमिनार और आल इंडिया मुशायरे का आयोजन आज शुक्रवार 21 अक्टूबर 2022 को।

Public Look 24 Team

ऑल इंडिया मुस्लिम तेली कांफ्रेंस में रियाज़ फारुक खोकर को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले मेंनागरिकों को जन औषधि केन्द्र के माध्यम से सुगमतापूर्वक मिलेगी सस्ती औषधियाँ, प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने जन औषधि केन्द्र का फीता काटकर किया शुभारंभ

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!