25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

नेपानगर में ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी के आरोपी 48 घंटे में पुलिस की गिरफ्त में 09 लाख रुपये का सोना-चाँदी व बेंटेक्स के आयटम किये जप्त

बुरहानपुर- पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर. सेंगर, एसडीओपी यशपालसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में नेपानगर पुलिस ने मातापुर बाजार में धीरज कुमार डालचंद डागा ज्वेलर्स दुकान से हुई सोना चांदी की बड़ी चोरी का 48 घंटे के अंदर पर्दाफ़ाश कर तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर करीबन 09 लाख का रुपये का सोना-चाँदी ज्वेलरी व बेंटेक्स आयटम बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । दिनांक 14.03.22 को फरियादी धीरज डागा ने थाना आकर सूचना दी थी कि मैं बुधवारा बाजार नेपानगर रहता हूं ज्वैलरी का व्यवसाय करता हूँ। मेरी सोना-चाँदी की दुकान मातापुर बाजार में स्थित है जिसका नाम धीरज कुमार डालचंद डागा है। आज सुबह करीबन 6:30 बजे मेरी दुकान के पड़ोस में रहने वाले अनूप भैया का फोन आया जिसने मुझे बताया कि आपकी सोना चाँदी की दुकान धीरज कुमार डालचंद डागा के सामने का शटर गेट, चैनल गेट एवं काँच टूटा हुआ है तो मैं तुरंत अपनी दुकान पर पहुँचा और देखा तो मेरी ज्वैलरी दुकान के सामने के चैनल गेट व शटर गेट के ताले टूटे हुए थे। मैंने अंदर जाकर देखा तो काउंटर के ड्राज में रखे सोने चाँदी के गहने नहीं थे किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरी दुकान के रात्रि में ताले तोड़कर सोना चाँदी के गहने चोरी कर लिए गए। फरियादी की सूचना पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 457, 380 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में थाना प्रभारी नेपानगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। घटना के समय 03 संदिग्ध व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे जिस आधार पर पुलिस द्वारा संदिग्ध की पहचान हेतु मुखबिरो को लगाया गया था एवं सायबर सेल की मदद से टेक्निकल पहलुओं पर काम किया गया। इसी कड़ी में पुलिस को सुचना मिली की ग्राम डाभियाखेडा से 03 संदिग्ध व्यक्ति इस चोरी में शामिल थे जिन्हें जुर्म बाबत पुछताछ हेतु थाने लाया गया पुछताछ करते उनके द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया।आरोपी का नाम (1).फारुख पिता रजमान खान मुसलमान 22 साल (2)अजहर पिता शेख सईद मुसलमान 21 साल , (3). मनोज पिता विष्णु येवले 27 साल तीनो निवासी ग्राम डाभियाखेडा नेपानगर का होना बताया। आरोपीयों से चोरी किये गये माल मश्रुका कुल कीमती करीबन 9,00,000/- (नौ लाख रुपये) का बरामद कर जप्त किया गया
। *सराहनीय भुमिका 1. निरीक्षक श्री अनिल यादव थाना प्रभारी नेपानगर , उपनिरीक्षक शशीकांत गौतम चौकी प्रभारी नेपानगर , उपनिरीक्षक सतीश धुर्वे थाना नेपानगर , प्र . आर अमित हनोतिया , प्र . आर सुखलाल , प्र . आर मनोज मोरे , प्र . आर गुरुदीप पटेल , प्र . आर अमित अवस्थी , प्र.आर संदीप पटेल आर . गजेन्द्र रावत , आर . सदाशिव अवासे , आर . दुर्गेश,आर . शत्रुदमन , आर .जितेन्द्र सोलंकी , आर . अजय अजनारे , सायबर सेल ,आरक्षक दुर्गेश पटेल का सराहनीय भुमिका रही।

Related posts

अपनी ही पत्नी की हत्या कर पुलिस को किया गुमराह, डी.एन.ए. रिपोर्ट के आधार पर हुई आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

Public Look 24 Team

शाला के विद्यार्थियों के साथ मनाया शिक्षक ने अपना जन्मदिवस, दिया तिथि भोज

Public Look 24 Team

सिराली थाना क्षेत्र में खुलेआम सट्टा कारोबार

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!