29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश

नेपानगर में तीसरे दिन पुलिस और ज़िला प्रशासन ने मिलकर 40 अवैध मकान पर चलाया बुलडोजर*।

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) शासन प्रशासन के लिए दर्द सर बन रहे नेपानगर के बाकड़ी, घाघरला पान खेड़ा, साईखेड़ा के अतिक्रमणकारियों पर आज तीसरे दिन भी बड़ी कार्यवाही पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वधान में की गई है। बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा ने जिला प्रशासन द्वारा की गई बुलडोजर कार्रवाई पर मीडिया को जारी लगभग 38 सेकंड का वीडियो वायरल करते हुए बताया कि आज 12 से 15 प्रमुख लीडरों के 40 अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर के माध्यम से तोड़ा गया है। ज़िला प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही निश्चित ही स्वागत योग्य है। बुरहानपुर पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई सेअतिक्रमणकारियों हौसले पस्त हो गये हैं।

बाकड़ी वन चौकी लूट घटना, नेपानगर थाने में घटित घटना एवं घाघरला वनों में अतिक्रमण गतिविधियों में संलिप्त मुख्य आरोपी फूलसिंग, रेवसिंग सहित अन्य अतिक्रमणकारियों के अवैध निर्माणों पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। आज ग्राम बाकड़ी में मुख्य आरोपी फूलसिंग के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही संयुक्त रूप से पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा की जा रही है। बाकड़ी एवं पंचायत के अन्य फाल्या में आज लगभग 35 से 40 अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्यवाही जारी है। क्षेत्र में सर्वप्रथम धारा 144 लागू की गई एवं क्षेत्रवासियों को सूचित भी किया गया। पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध बेहतर रणनीति अपनाकर क्षेत्र में लगातार कार्यवाही कर रहा है। जिले में अन्य जिलों से भी फोर्स बुलाई गई है। संपूर्ण कार्यवाही डीआईजी श्री तिलक सिंह, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, वनमण्डलाधिकारी श्री अनुपम शर्मा की उपस्थिति में की गई।

Related posts

बुरहानपुर जिले के धुलकोट मे दो नवयुवक दोस्तों ने एक ही रस्सी मे फांसी का फंदा बनाकर की आत्महत्या

Public Look 24 Team

जानिएं ? किस जिला शिक्षा अधिकारी का शिक्षिका से अमर्यादित वार्तालाप करने का ऑडियो हुआ वायरल

Public Look 24 Team

पत्रकारिता के शिखर पुरुष एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर मंगलवार 4 अप्रैल 23 को बुरहानपुर में श्रद्धांजलि सभा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!