25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

नेपानगर में समता सैनिक दल ने मनाया 73वा गणतंत्र दिवस, नन्हे सैनिकों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, तीन दिवसीय शिविर का हुआ समापन।

नेपानगर – नेपानगर में गणतंत्र दिवस की 73वी वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर नगर की संस्था दी बौद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया शाखा नेपानगर के तत्वावधान में नगर के डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर चौराहे पर ध्वजा रोहण किया गया इस दौरान नगर के समता सैनिक दल ने राष्ट्रीय ध्वज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया ध्वजा रोहण के पश्चात श्रद्धा बुद्ध विहार प्रांगण में पिछले तीन दिनों से चल रहे समता सैनिक दल के प्रशिक्षण शिविर का समापन किया समापन में समता सैनिक दल के सैनिकों ने भारतीय संविधान की शपथ ली कार्यक्रम में पधारे अतिथि रविन्द्र मसाने, हरीश शिंदे, सिद्धार्थ शिंदे, गौतम इंगले, भगवान भालेराव, समता सैनिक दल के नगर प्रमुख राजेन्द्र मसाने व राजेश गोपनारायण ने सैनिकों को संबोधित किया रविन्द्र मसाने ने कहा कि डॉ बाबा साहेब ने मुख्य रूप से समाज के लिए तीन संस्थाओं का गठन किया था जिसमे भारतीय बौद्ध महासभा, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया व समता सैनिक दल शामिल है तीनो का कार्य अलग अलग है भारतीय बौद्ध महासभा जो सामाजिक हितों की रक्षा करेंगी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का कार्य समाज के राजनैतिक अधिकारों के लिये व समता सैनिक दल समाज के रक्षा कवच के रूप में कार्य करने का काम करती है। समता सैनिक दल के मध्यप्रदेश ट्रेनिग इंचार्ज मार्सल मोहन इंगले ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में महाराष्ट्र से पधारे महाराष्ट ट्रेनिग इंचार्ज मार्सल मंगेश तायड़े, मार्शल प्रदीप कामले, मार्सल सुशील मेश्राम ने तीन दिनों तक समता सैनिक दल के मार्सलो को प्रशिक्षण दिया अंत मे रोलगाल परेड कर कार्यक्रम समाप्त किया गया तीन दिन के प्रशिक्षण में प्रदीप मिसाल, धीरज दलाल, कैलाश पान पाटील, लोकेंद्र पगारे, शुभम गाड़े, भारत गाड़े, मिलिंद पान पाटील, मिलिंद इखारे, सुनील शिंदे, दिनेश सुरवाडे अजय इखारे आदि ने सहयोग किया।

Related posts

बुरहानपुर जिले के तुकईथड़ में अन्नपूर्णा ज्वेलर्स से हुई बड़ी चोरी की घटना के तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,आरोपियों के पास से 13 किलो चाँदी, 10 ग्राम सोना, 20,000 रूपये नगदी कुल करीबन 10 लाख रूपये का मश्रुका बरामद

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के विभिन्न केन्द्रों में वैक्सीनेशन के लिए युवाओं में बढ रहा है उत्साह,

Public Look 24 Team

विश्वकर्मा जयंती पूजा अर्चना कर मनाई गई

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!