27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
नगर पंचायत प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

पर्यावरण के प्रति जागरुक जीवन शैली के लिये जनअभियान अंतर्गत नगर परिषद् में हुवा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

बुरहानपुर मेरी लाईफ मेरा पर्यावरण, पर्यावरण के प्रति जागरुक जीवन शैली के लिये जनअभियान अंतर्गत पर्यावरण को बचाने हेतु नगर परिषद शाहपुर प्रांगण मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे नगर के विभिन्न वार्डो की बालिकाओं द्वारा पर्यावरण बचाने के सन्देश देते हुवे पर्यावरण के प्रति जनजागरुकता लाने के लिये पेड लगायो-पेड बचाओ, पानी बचाओ-पृथ्वी बचाओ, प्रकृति का ना करे हरण आओ बचाये पर्यावरण, सिंगल यूल प्लास्टिक का उपयोग नही करे, वृक्ष है तो कल है, वृक्ष ही जीवन का आधार है आदि रंगोलीयां बनाकर पर्यावरण बचाने के लिये जनता को सन्देश दिये गये। प्रतियोगिता मे अध्यक्ष श्रीमती साधना विरेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी गोपाल चौधरी ने बालीकाओं द्वारा पर्यावरण के प्रति जनजागरुकता हेतु बनाई गई रंगोलीयों का निरीक्षण कर प्रशंसा की एवं उत्साहवर्धन किया साथ ही पर्यावरण बचाने हेतु नगारीको से अपील की गई। रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं का चिन्हाकन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता उषा उदलकर, स्व-सहायता समूह की सदस्य श्रीमती योगिता भांडे, श्रीमती आराधन चौधरी, श्रीमती सुनिता महाजन, श्रीमती रेखा सुरडकर, श्रीमती सरला बारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जे.पी. गुहा, नोडल अधिकारी श्री मनीष महाजन, श्री जगन्नाथ महाजन, श्रीमती भारती महाजन, श्री राजू महाजन सिध्दी विनायक वेस्ट मैनेजमेंट टीम के श्री रमाकांत महाजन एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

पुरानी पेंशन के लिए 30 अगस्त तक अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा किया जायेगा धरना प्रदर्शन,सांसद- विधायकों के घर-घर जाकर बजायेंगे घंटी

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश की जनता को 10 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात, भोपाल में जेके रोड होगा छह लेन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के कादरिया उर्दू स्कूल में आयोजित हुआ जागरूकता शिविर

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!