28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
शैक्षणिक

लगातार पाँचवे दिन भी चला साहित्य अकादमी की मांग को लेकर हर जगह हस्ताक्षर अभियान,मालवा निमाड़ की बस एक ही मांग हमे हर हाल में चाहिए अकादमी

इन्दोर/उज्जैन- भगवान परशुराम जन्मोत्सव से शुरू हुआ मालवी निमाड़ी साहित्य अकादमी के निर्माण की मांग को लेकर मालवी निमाड़ी साहित्य अकादमी संघर्ष समिति के तत्वाधान में मालवा निमाड़ अंचल के सभी 15 जिलों में हस्ताक्षर अभियान पांचवे दिन भी जारी रहा जो देर रात्री तक चला। पूरे एक सप्ताह चलने वाले इस हस्ताक्षर अभियान में पांचवे दिन भी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हर जगह से सैकड़ों लोगों ने मालवी निमाड़ी साहित्य अकादमी की मांग को लेकर ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए । पांचवे दिन मालवी जाजम भी हस्ताक्षर अभियान में सहभागी बने और लोगो से ज्ञापन पत्र में हस्ताक्षर करवा के सरकार से अकादमी बनाने की मांग की। अकादमी स्थापना संघर्ष समिति की संचालक व अपणो मालवो की संस्थापक एवं मालवी-निमाड़ी शोध संस्थान की सचिव सुश्री हेमलता शर्मा” भोली बेन” ने भी सुबह से ही हस्ताक्षर अभियान शुरू किया और शाम को माँ बिजासन मंदिर में स्टाल लगवाकर बड़ी संख्या में लोगो से अकादमी के समर्थन में हस्ताक्षर करवाए।इसी प्रकार उनके नेतृत्व में जिला एवं क्षेत्र प्रभारियों ने लोगों से ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर करवाए और लोगों ने भी उत्साह के साथ हस्ताक्षर कर साहित्य अकादमी की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। ।देर रात्री तक मुकेश मोरी,डॉ शशि निगम,डॉ निरुपमा नागर,डॉ स्वाति तिवारी, यशपाल तंवर, मुकेश शर्मा, संजय डागा, विजय जोशी,अनिल तिवारी, मधु दादा,संजय परसाई,श्रीमति रंजना शर्मा, कमल परमार,महेश सूर्यवंशी सहित विभिन्न संघटन श्रीगौड ब्राह्मण समाज, इंदौर, सर्व ब्राह्मण समाज आगर, परशुराम सेना, आगर, मालवी निमाड़ी साहित्य शोध संस्थान, इंदौर,अखिल भारतीय साहित्य परिषद धार, हल्ला गुल्ला साहित्य मंच रतलाम, महफ़िल साहित्यिक परिवार, धामनोद, नीला दरिया साहित्य मंच, रतलाम के साथ अब सरोकार साझा मंच ,राज ललित शोध संस्थान, भव्यजंलि प्रतिबिंब प्रतिभाओं की कला भोपाल, प्रयास कला संगम एवं सर्वमंगलम प्रोडक्शन हाऊस, आदा रंग समूह,मालवा थिएटर, मानवता सेवा चेन ,अखिल भारतीय क्षत्रीय कलोता समाज,श्री गौड़ ब्राह्मण महासभा पारमार्थिक ट्रस्ट ,श्री श्री साहित्य सभा इन्दोर आदि संस्थाए भी अकादमी सत्यापन को लेकर हस्ताक्षर अभियान को आगे बढ़ाने में सहयोगी बने।

Related posts

कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने किया खकनार एवं शाहपुर क्षेत्र का दौरा, । उत्कृष्ट विद्यालय खकनार में निर्माणाधीन कार्य अंतर्गत रसायन, भौतिक एवं जीव विज्ञान की प्रयोगशाला हेतु आवश्यक उपकरण तथा अन्य सामग्री क्रय हेतु प्रस्ताव सीएसआर के तहत तैयार कर प्रस्तुत किया जाने हेतु किया निर्देशित

Public Look 24 Team

टकसाल की कलम का विमोचन कविताएं विद्यालय की तरह होती हैं-डा.अरुण जोशी, कुलपति

Public Look 24 Team

गारमेंट्स की दुकान के बाहर रखे सूट लेंथ चुराते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर, लोगों ने जमकर धुनाई की।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!