25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

पालक महासंघ की मांग पर जिला कलेक्टर बुरहानपुर व्दारा कार्यवाही

बुरहानपुर। विगत कुछ दिनो पुर्व जिला कलेक्टर बुरहानपुर से पालको और विद्यार्थीयो के हित मे पालक महासंघ बुरहानपुर ने निजी स्कुलो व्दारा आगामी सत्र के लिए किताबो की सुची सार्वजनिक किये जाने के संबंध में ज्ञापन दिया था । जिस पर जिला प्रशासन बुरहानपुर द्वारा कार्यवाही करते हुए सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया गया। इस संबंध में पालक महासंघ जिला अध्यक्ष राजेश भगत ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के नियमों के अनुसार निजी स्कूलो द्वारा आगामी सत्र के 90 दिन पूर्व या जनवरी माह के अंत तक किताबों की सूची सार्वजनिक की जानी चाहिए जिससे पालक अपनी व्यवस्था अनुसार किताबों की व्यवस्था लगा पाए, अन्यथा निजी स्कूल समय पर विद्यार्थीयो के हाथो में किताब की सूची देते हैं जिससे उन स्कूलों की पूर्व निर्धारित दुकानों से ही किताबे खरीदना पड़ती है जिसमें कहीं ना कहीं निजी स्कूलों की एवं पुस्तक विक्रेताओ कि मिलीभगत नजर आती है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से बी आर सी राजकुमार मंडलोई ने पालक महासंघ के कार्यो की सरहाना करते हुए विद्यार्थीयो के हित मे जिला शिक्षा विभाग हमेशा सहयोग करेंगा ऐसा आश्वासन दिया।

Related posts

बुरहानपुर जिले में नही थम रहा अवैध हथियारों की तस्करी का व्यापार , 15 अवैध देशी पिस्टलों के साथ 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 26 अप्रैल का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले में किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team

कक्षा 10वीं की परीक्षा नहीं होगी आयोजित,कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के आयोजन की 20 दिन पहले दी जाएगी सूचना 

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!