28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

पुलिस के हत्थे चढ़ा दो मुंह वाले (सेंड बोआ लांडई) सांप की तस्करी करने वाला व्यक्ति l

सिराली पुलिस को मुखबिर से मिली जानकारी की सूचना पर ग्राम जिनवानिया में एक व्यक्ति जो कि दो मुंह वाले सांप सेंट बोआ लांडई सफेद झोले में लेकर तला lब के पास किसी व्यक्ति को बेचने के लिए खड़ा है सूचना की तस्दीक हेतु वन विभाग के कर्मचारी वनरक्षक राजेंद्र बांके, को वन परिक्षेत्र अधिकारी भगवान सिह वर्मा के माध्यम से सूचना देकर तलब किया गया तथा कार्रवाई हेतु उ.नि.संतोष श्रीवास्तव , स.उ.नि संतोष सिंह भदौरिया,आरक्षक 275 महेंद्र रघुवंशी, एवं संरक्षक राजेंद्र बांके के साथ रवाना हुए ग्राम जिनवानिया के तालाब के पास से एक संदेही व्यक्ति जो अपने हाथ में सफेद झोला लिए खड़ा था उस पर पुलिस को संदेह होने पर उसने अपना नाम राज कुमार धुर्वे पिता नंदलाल धुर्वे उम्र 32 साल निवासी कोथमी थाना सिराली का बताया हाथ में रखे झोले को खुलवा कर देखा तो उसमें दो मुंह वाला सांप रखा हुआ था जिस के संबंध में संदेही के पास किसी प्रकार के वैध दस्तावेज न मिलने से उपरोक्त सांप को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा थाना पर लाकर अपराध क्रमांक
304/21
धारा 3,9,39,49,50,51 वन प्राणी अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया वन्य प्राणी दो मुंह सांप को मेडिकल परीक्षण कराने एवं उसे सुरक्षार्थ रखने हेतु वनरक्षक राजेंद्र बांके के सुप्रद किया गया उक्त जब सुधा सांप की अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में काफी मांग होने के कारण तस्करी भी की जाती है जिस के संबंध में विवेचना जारी है जप्तसुदा वन्य जीव दो मुंह वाला सांप (सैंड बोआ) लांडई लंबाई लगभग 1 मीटर 20 से.मी वजन तकरीबन 1 किलो 450 ग्राम व मध्य गोलाई 24 सेंटीमीटर इस को पकड़ने में मुख्य भूमिका सिराली थाना प्रभारी सुशील,पटेल उ.नी.संतोष श्रीवास्तव स.उ.नी संतोष भदौरिया,आरक्षक 275 महेंद्र रघुवंशी एवं वनरक्षक राजेंद्र की विशेष भूमिका रही l
सिराली से अरबाज अली की रिपोर्ट l

Related posts

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रदेश में तीन अधिकारियों का तत्काल स्थानांतरण करने के दिये आदेश,बुरहानपुर यातायात थाना प्रभारी श्री हंस कुमार झिंझोर को 6 वर्ष से अधिक जिले में पदस्थापना के कारण स्थानांतरण तत्काल करने के निर्देश दिये

Public Look 24 Team

हत्या के आरोपी को दोहरा आजीवन कारावास , 10 वर्ष का कठोर कारावास एंव कुल 11000 रू. का अर्थदण्ड

Public Look 24 Team

पत्नि की हत्या करने वाले आरोपी पति को हुआ आजीवन कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!