28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार

प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल का नियुक्ति पत्र वायरल होने से दावेदार एवं हक़ दार कांग्रेस का असंतोष उभर कर सामने आया।

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) लंबी प्रतीक्षा के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल की ओर से पार्टी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी श्री चंद्रप्रभाष शेखर के हस्ताक्षर से जारी पत्र के अनुसार नगर पालिक निगम बुरहानपुर में नेता प्रतिपक्ष,उप नेता प्रतिपक्ष और मुख्य सचेतक पद पर नियुक्ति पत्र जारी किया है।पार्टी हाईकमान की ओर से जारी नियुक्ति पत्र 10 दिन पूर्व का है,जो आज सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित पत्र क्रमांक 1318/ 22 दिनांक 28/09/ 2022 के अनुसार श्रीमती हमीदा अकील औलिया को नेता प्रतिपक्ष, पहली मर्तबा पार्षद निर्वाचित, नगर के प्रसिद्ध अधिवक्ता ऐडवोकेट उबेद शेख को उप नेता प्रतिपक्ष एवं अजय बालापुरकर को मुख्य सचेतक नियुक्त किया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल द्वारा नगर निगम बुरहानपुर में तीन पदाधिकारियों की नियुक्ति में जहां जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी का दबदबा दिखाई दिया है,वही कांग्रेस में कुछ समर्पित कार्यकर्ताओं का असंतोष भी उभर कर सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष के मुख्य दावेदार एवं हकदार के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता एवं पार्षद अजय उदासीन का नाम सर्वपरि माना जा रहा था, लेकिन पार्टी हाईकमान ने उन्हें दरकिनार करके हमीदा अकील औलिया को इस पद के लिए नियुक्त कर दिया। नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस पार्टी में असंतोष व्याप्त था और इस असंतोष के चलते मामला हाईकमान पर छोड़ दिया गया था। आज सोशल मीडिया पर नियुक्ति आदेश के वायरल होने से कांग्रेस पार्टी का असंतोष भी उभर कर सामने आया है। सियासी पंडितों के मुताबिक कांग्रेस के इस असंतोष का बीजेपी राजनीतिक लाभ लेकर कांग्रेस के कुछ पार्षदों को अपने पक्ष में कर सकती है। और इस बात के संकेत भाजपा जिला अध्यक्ष बुरहानपुर ने भी दिए हैं। अब देखना यह है कि इस संतोष के क्या सियासी मायने निकलते हैं। असंतोष फूटता है या फुसफुसा पटाखा साबित होता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Related posts

देड़तलाई के तत्कालीन होस्टल अधीक्षक ने कोर्ट में किया सरेंडर आदिम जाति कल्याण विभाग के शासकीय राशि गबन प्रकरण में है आठवें आरोपी , पुलिस ने लिया दो दिन की रिमांड पर।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में दो वर्ष की बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दिया मरते दम तक आजीवन कारावास

Public Look 24 Team

प्राकृतिक आपदा से पीडित किसानों को उचित मुआवजा नही मिला तो कांग्रेस करेंगी खटिया आंदोलन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!