20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला भाजपा मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी ने राजस्थान स्थित भारत-पाक सीमा के दौरे पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ प्राचीन मंदिरों के दर्शन किए

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्य प्रदेश शासन की पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी को प्रधानमंत्री के नव वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें राजस्थान की बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी इन दिनों राजस्थान दौरे पर हैं। सोमवार को भाजपा नेत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी को भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित श्री तनोट माता मन्दिर के दर्शन पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री तनोटराय मन्दिर, कर्णी माता की पूर्वज श्री आवाद माता को समर्पित है और इसका महात्म्य सर्वप्रसिद्ध है। माता के चमत्कार का ही असर था कि 1965 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तानी सेना ने मंदिर पर 3000 से अधिक बम मन्दिर पर दागे, मगर उनमें से एक भी बम भारतीय सैनिकों या मन्दिर को छू तक नहीं सका। वो पाकिस्तानी बम आज तक नहीं फटे। श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी ने ने माता से देश की सुरक्षा और समृद्धि की प्रार्थना की। माता की कृपा हम पर ऐसे ही बनी रहे।माता दर्शन के बाद भारत-पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की 166वीं बटालियन के रोहितास बॉर्डर ऑउट पोस्ट जाकर अधिकारियों व जवानों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के समर्थ नेतृत्व में देश की सेना पूरी मुस्तैदी से तैनात है। देश कि सीमाएं पूर्णतया सुरक्षित हैं इसके लिए सभी जवानों अधिकारियों और प्रधानमंत्री जी सम्मान के साथ स्मरण किया। राजस्थान प्रवास के दौरान मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार के ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ के स्वर्णिम 9 वर्ष पूर्ण होने पर ‘महाजनसंपर्क अभियान’ के तहत राजस्थान के जोधपुर लोक सभा क्षेत्र में मुझे आने का अवसर प्राप्त हुआ। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि जनसेवा और लोककल्याण हेतु कार्यरत मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हमें काम करने का अवसर मिल रहा है। इस अभियान के अंतर्गत देश में “हर घर जल” के माध्यम से जल क्रांति हेतु सेवारत जलशक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा में मैं शामिल रहूंगी। जोधपुर की प्रसिद्ध समाजसेवी का श्रीमती सुशीला बारा से की सौजन्य भेंट राजस्थान के दौरे पर गई पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी ने “सम्पर्क से समर्थन” कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान की जोधपुर लोकसभा की शहर विधानसभा में सेवा के क्षेत्र में अलग पहचान स्थापित करने वाली राजस्थान की गौरव, समाजसेवी श्रीमती सुशीला बोहरा जी (आयु 70 वर्ष) के निवास पर पहुँचकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रीमती बोहरा मुखबधिर एवं बालिकाओं की शिक्षा के क्षेत्र में दशकों से कार्य कर रही हैं।इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार चाहार जी एवं जोधपुर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र सालेचा जी सहित पार्टी पदाधिकारीगण मौजूद रहे। वालीवाल में अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त विजयता खिलाड़ी से सौजन्य की। “सम्पर्क से समर्थन” कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान की जोधपुर लोकसभा की शहर विधानसभा में वर्ष 1983 में वालीबाल में अर्जुन अवार्ड से पुरस्कृत श्री आरके पुरोहित के निवास पर जाकर आत्मीय भेंट की और प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में देश में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों व ऐतिहासिक फैसलों पर चर्चा हुई। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार चाहार जी एवं जोधपुर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र सालेचा जी सहित पार्टी पदाधिकारीगण मौजूद रहे। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री भारत सरकार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित की श्रीमती चिटनीस ने मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने के अवसर पर आज राजस्थान के जोधपुर लोकसभा में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार चाहार के साथ प्रेसवार्ता को संबोधित कर पिछले 9 साल में देश के जन जन के जीवन को उन्नत बनाने वाली मोदी सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी साझा की।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 साल में देश ने अभूतपूर्व ऊँचाई हासिल की है। मोदी सरकार की योजनाओ ने हर देशवासी को लाभांवित किया है तो विदेशों में भी देश का मान बढ़ा है। पूरे देश में आज विकास की झलक देखने को मिलती है और बहुमुखी विकास की बदौलत देश आज दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बन गया है। सच्ची नीति और निष्ठा से किया गया मोदी सरकार का काम आज हर कहीं साफ साफ दिख रहा है और इसी काम के बदौलत 2024 में एक बार फिर श्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, ये तय है।

Related posts

बुरहानपुर जिले में अब अपराधियों पर पुलिस का निगरानी तंत्र और हुआ मजबूत। शहर वासियों को सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के द्वारा मिली नए सीसीटीवी कैमरों की सौगात,
पुलिस ने शहर की 16 महत्वपूर्ण लोकेशन पर लगवाएं हाई क्वालिटी के 46 सीसीटीवी कैमरे

Public Look 24 Team

पेंशन दादा पहुंचे इंदौर हड़ताली कर्मचारियों को दिया समर्थन

Public Look 24 Team

झूठी कसमे खिलाकर बालिका से करता रहा दुष्कर्म, न्यायालय ने दिया आरोपी को 20 वर्ष सश्रम कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!