
बुरहानपुर में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडीत प्रदीप मिश्रा जी द्वारा शिवमहापुराण कथा का आज से प्रारम्भ हुई है। जिसमे बारे प्रिंशियस लाइक केयर के संचालक ऋषी बंड ने शहर वासियों के लिए एक सेवा का प्रयास किया है। उनके अनुसार दिनांक 3 फरवरी से 9 फरवरी तक जितनी भी कन्यांए प्रिंशियस लाइफ केयर हॉस्पिटल मे जन्म लेगी। उन सभी से माताओ की डिलवरी निशुल्क होगी। पं.प्रदीप मिश्राजी जी से निवेदन किया है कि इन कन्याओं का नामकरण उनके ही मुखारविंद से हो ।इस प्रयास में किसी भी जाति धर्म की माताओं से डिलीवरी चार्ज नही लिया जायेगा इस अमूल्य
प्रयास में सर्वश्री मोतीलाल तापडिया , नवल तपड़िया, राम राठौर, डॉ. संजय राठौड़, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.ताराचंद नारवाल, एम.डी.फिजीशियन विशेषज्ञ डॉ रोहिणी पाटीदार महिला रोग विशेषज्ञ,डॉ.अनुपमा दीक्षित महिला रोग विशेषज्ञ,विजीटिंग फैकेल्टी में डॉ. दर्पण टोके जनरल सर्जन डॉ.रहाना बोराहा, महिला रोग विशेषज्ञ आंशिका श्रीवास्तव महिला रोग विशेषज्ञ,लेब टेक्नीशियन नितीन मेढे 24 घंटे अपनी सेवाएं देंगे।

फाईल फोटो