25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
शैक्षणिक

प्रिशियश हॉस्पिटल में हुए 28 निशुल्क लेजर ऑपरेशन, मरीज बोले भगवान से कम नहीं ऋषी

  • विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह बोले सेवा भाव से कोई बड़ा कार्य नहीं
  • भाजपा युवा नेता हर्षवर्धन सिंह चौहान बोले हर नेक कार्य में हम आपके साथ
  • भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे बोले पहले नहीं देखा ऐसा जुनून
    बुरहानपुर। शहर के प्रिशियश लाइफ केयर हॉस्पिटल में 28 मरीजों का निशुल्क लेजर से पाइल्स, पेट, लिवर और गुदा संबंधी ऑपरेशन हुए। फास्टेज सर्जरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले डॉ मालिकेन्द्र पटेल ने ये ऑपरेशन किए। इस मौके पर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, भाजपा जिला प्रभारी इकबाल गांधी, भाजपा युवा नेता हर्षवर्धन सिंह चौहान, एसडीएम काशीराम बड़ोले, श्रीमती लता बंड़ और डॉ दर्पण टोके मौजूद थे।
    प्रवक्ता संजय दुबे ने बताया शनिवार को इंदिरा कॉलोनी स्थित पुराने बोरले हॉस्पिटल में प्रिशियश लाइफ केयर हॉस्पिटल में सुबह 10:00 बजे से ऑपरेशन शुरू हुए जो शाम 4:00 बजे तक चले। निशुल्क शिविर में 22 ऑपरेशन लेजर से किए गए वहीं 6 ऑपरेशन स्टेपलर पद्धति से हुए। हॉस्पिटल में मरीजो की देखभाल और निगरानी के लिए 40 से अधिक स्टाफ को लगाया गया था। यहाँ मरीजों के परिजनों ने कहा भगवान से कम नहीं है ऋषी बंड।
    विधायक शेरा बोले मरीजों की सेवा में कमी नहीं आने देना ऋषी
    बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्रसिंह ने कहा में हॉस्पिटल की पूरी टीम को दिल से बधाई देता हूँ। गरीब लोगों के स्वास्थ्य को लेकर ऋषी भाई ने सोचा ये वाकई काबिले तारीफ कार्य है। इससे पहले विधायक शेरा ने ऑपरेशन होने वाले सभी मरीजो के हालचाल पूछे।
    भाजपा जिलाध्यक्ष लधवे बोले, ऋषी में है सेवा का जुनून
    भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे ने कहा ऋषि भाई जैसा जुनून हर किसी व्यक्ति में नहीं होता विरले ही होते हैं ऐसे व्यक्ति जो दूसरों के लिए जीते हैं। युवा नेता हर्षवर्धन सिंह चौहान ने कहा मुझसे इस पुनीत कार्य में जो सहयोग लगे वो बताना, में उसे करके अपना सौभाग्य समझूंगा। पिता की अनपूर्णा रसोई से मरीज और परिजनों को भोजन कराकर आत्मिक शांति मिल रही है।कांग्रेस नेता हर्षित ठाकुर भी मौजूद थे।
    निशुल्क ऑपरेशन में इनका रहा मुख्य योगदान
    शिविर शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन नीरज कक्कड़ ने किया। आभार सरपंच प्रवीण शहाणे ने माना। मंच पर मोतीलाल तापड़िया, बीआर पटेल, अशोक टोके मौजूद थे। वही ऑपरेशन टीम में दिलीप चौहान, बलप्रीत चावला, मुकेश पाल, अभिषेक, विष्णु गुर्जर, नीलेश, ओमप्रकाश गुर्जर, रमेश गुर्जर, साहिल खान, जगदीश शामिल थे। हॉस्पिटल टीम में नवल तापड़िया, संकल्प पटेल, राम राठौर, रितेश बाविस्कार, यश तापड़िया, पीयूष तापड़िया, संजय दुबे, राहुल महाजन, संजय छापरे, विनोद छापरे, राजेश खोरे आदि उपस्थित थे।

Related posts

आम आदमी पार्टी द्वारा पाँच सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

Public Look 24 Team

गृह संपर्क अभियान के तहत छात्र छात्राओं को स्कूल में प्रवेश कराने एवम स्कूल भेजने हेतु पालकों को प्रेरित कर रहे है शिक्षक।

Public Look 24 Team

नेपानगर में समता सैनिक दल ने मनाया 73वा गणतंत्र दिवस, नन्हे सैनिकों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, तीन दिवसीय शिविर का हुआ समापन।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!