29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
इन्दौर संभाग धर्म/आस्था मध्यप्रदेश

बाजे-गाजे के साथ निकली सांई बाबा की पालकी यात्रा,विजय नगर स्कीम नं. ५४ में जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत और आरती

इंदौर। बाजे-गाजे के साथ ही सार्इं बाबा की पालकी यात्रा निकली गई। बाबा ने भी मंदिर से बाहर निकल अपने भक्तों के पास पहुंचकर दर्शन दिया। इससे भक्त भी उत्साह और भक्ति के साथ बाबा का अपने द्वार पर आरती और पुष्प वर्षा कर आशीष लेते रहे। भाजपा पार्षद मनोज मिश्रा, चेतन शर्मा और के नेतृत्व में पालकी यात्रा का आयोजन ५ वर्षों से निरंतर किया जा रहा है।
देवी अहिल्या साई सोशल भक्त समिति द्वारा गुरुवार को ई.के. स्कीम नं. ५४ विजय नगर स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर से सांई पालकी यात्रा के भक्तिमय कार्यक्रम की शुरुआत सुबह अभिषेक पूजन के साथ हुई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर अभिषेक पूजन किया। इसके बाद चोला अर्पित किया। पालकी यात्रा स्कीम नं. ५४ की हर गलियों से गुजरी और न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल पर पूर्ण हुई। इस दौरान भक्तों ने भी बाबा के चरणों में फूल, नारियल अर्पितकर अपनी आस्था व्यक्त करते रहे। वहीं बड़ी संख्या में भक्तों ने भी बाबा की पालकी को सहारा देकर अपनी सेवा भक्ति अर्पित करने होड़ लगी रही। इसके साथ ही रास्तेभर पुष्प वर्षा होती रही। जयघोष के साथ रास्तेभर सांई बाबा की आस्था की अलख जगती रही। पालकी यात्रा में शामिल महिलाओं और बच्चों का भी उत्साह देखते ही बन रहा था। नाचते-गाते हुए उत्सव मनाते रहे।

Related posts

बुरहानपुर में मोहर्रम पर्व की व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन तैयार। जानिएं शहर में किस समय कौन से क्षेत्र वाहनों के लिए रहेंगे प्रतिबंधित ?आमजन की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने जारी किया रुट-मैप

Public Look 24 Team

वन्य प्राणी तेंदुए की खाल बेचने वाले आरोपीगण रतनसिंह व भोलासिंह को न्यायालय ने दिया 03-03 वर्ष का कठोर कारावास

Public Look 24 Team

लालबाग दहीहंडी स्पर्धा का हुआ आयोजन विजय टीम को श्री मनोज तारवाला ने किया पुरस्कृत

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!