27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
कांग्रेस बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार

बुरहानपुर अल्पसंख्यक कांग्रेस की ज़िला कार्यकारिणी घोषणा, 45 लोगों को किया शामिल

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर में अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमरान ख़ान ने गणपति नाका स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता लेकर वरिष्ठ अल्पसंख्यक कांग्रेस नेता डॉक्टर फ़रीद क़ाज़ी सहित अपने अन्य साथियों की उपस्थिति में अपनी टीम की घोषणा की।फ़रीद क़ाज़ी ने आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें हर वर्ग,हर बिरादरी के लोगों को शामिल करते हुए आगामी विधानसभा लोकसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए संतुलन स्थापित किया गया है। डॉक्टर फ़रीद क़ाज़ी ने आशा व्यक्ति की के आगामी विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में अपनी सरकार बनाई। अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉक्टर इमरान खान ने बताया कि उन्होंने अपनी कार्यकारिणी में 15 उपाध्यक्ष, 15 महामंत्री,3 प्रवक्ता, 11 सचिव और एक ज़िला समन्वयक सोशल मीडिया की नियुक्ति पार्टी के ज़िला अध्यक्ष, बुरहानपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं एवं प्रदेश नेतृत्व की सहमति मार्गदर्शन से की गई है। इस टीम में 95% उच्च शिक्षित जेंटलमैन पर्सन को लिया गया है। ज़िला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी इन्हें दी गई है डॉक्टर एस एम सादिक समीर, ज़िया उल हक़, शब्बीर बेग, डॉक्टर तारिक फारूकी, सोहेल नदीम सैय्यद, जावेद अख्तर गांजेवाला, एहसान अंसारी, एड शेख जफर कमरुद्दीन मंसूरी, अकरम ज़िया अंसारी, मुजीब उद्दीन जागीरदार, अकरम पठान, डॉक्टर तौसीफ अंसारी, शेख़ एहमद शेख़ मेहबूब, शेख़ दस्तगीर मनिहार, हुजैफा अब्बास अली, महामंत्री की सूची सादिक चौधरी ठेकेदार,, मोहम्मद खान एडवोकेट,, एडवोकेट जमील अख्तर,, मुमताज अहमद ठेकेदार,, सैयद रईस,,डॉक्टर सिराजुद्दीन,, डॉक्टर अशफाक अहमद, वाहिद मीर (बाबा मीर),, आसिफ उल्ला,, डॉक्टर जुबेर खान,, फहीम अल्लाह कलीम उल्ला, एडवोकेट वासिफ जहीरूद्दीन सोहर वर्दी,, सैयद आबिद सैयद मजीद,, जावेद खान,,डॉक्टर शेख फुरकान,, प्रवक्ता डॉक्टर रिजवान खान,, एडवोकेट नादिर अख्तर दुर्रानी,, ऊज़ैर अंसारी ताहिर नक्काश,, सचिव डॉक्टर ज़ाहिद हुसैन, फिरोज हुसैन, वहिद अहमद, शफीक अंजुम अंसारी, अब्दुल रहीम, डॉ खलील बेग, सैयद फैजान अली, सैयद मुबाशिर अली, वसी अहमद वज़ीर अहमद,शेख अफ़ज़ल शेख़ अय्युब, अब्दुल जावीद पटेल, समन्वयक सोशल मीडिया नफीस ख़ान।

Related posts

म.प्र.अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा न्यायोचित मांगों को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन की घोषणा, माँगे ना माने जाने पर कार्यालयों में होगी अनिश्चितकालीन तालाबंदी

Public Look 24 Team

वर्ष 2022 के अवैध गोवंश एवं धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार आरोपी को निंबोला पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Public Look 24 Team

मोटरसाइकिल से कट मारना पड़ा भारीहत्याकांड के दो आरोपी पकड़ाए

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!