27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर एवं नेपानगर विधानसभा अंतर्गत विकास यात्रा 5 फरवरी से 25 फरवरी तक,कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को विकास यात्रा अंतर्गत सौंपे कार्य-दायित्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को विकास यात्रा के पर्यवेक्षण का दायित्व सौंपा

बुरहानपुर-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार बुरहानपुर विधानसभा एवं नेपानगर विधानसभा अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों/नगरीय निकाय अंतर्गत वार्डो में विकास यात्रा 5 फरवरी, 2023 से प्रारंभ होगी। विकास यात्रा का उद्देश्य शासन की विभिन्न विकास गतिविधियों एवं उपलब्धियों को जनता के साथ साझा करना एवं नवीन विकास कार्यो की आधारशिला रखना है। विकास यात्रा में स्थानीय गणमान्य नागरिक समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न योजनाओं के लाभांवित हितग्राही एवं आम नागरिक सम्मिलित होगे। विकास यात्रा के दौरान विधानसभा क्षेत्र बुरहानपुर एवं खकनार के संलग्न रूट चार्ट अनुसार निर्धारित स्थलों पर जनसभाओं/बड़ी नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर समस्त ग्रामों/वार्डो में विभिन्न प्रकार के विकास कार्यो का भूमिपूजन, लोकार्पण शासकीय संस्थाओं का भ्रमण एवं विभिन्न समितियों के साथ चर्चा, हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरण किया जायेगा।
कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को विकास यात्रा के पर्यवेक्षण हेेेेेतु कार्य-दायित्व सौंपा है। उन्होंने नगर पालिक बुरहानपुर हेतु नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, नगर परिषद शाहपुर हेतु सीएमओ श्री जे.पी.गुहा, नगर पालिका परिषद नेपानगर हेतु सीएमओ श्री सुशील ठाकुर, जनपद पंचायत बुरहानपुर हेतु सीईओ श्री बाबुलाल पवार एवं जनपद पंचायत खकनार हेतु सीईओ श्री सुरेश टेमने को नोडल अधिकारी बनाया है।
कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि, जिला स्तरीय अधिकारीगण आवंटित क्षेत्र में रूट चार्ट अनुसार ग्राम का भ्रमण, टीम द्वारा लाभान्वित किये जाने वाले हितग्राहियों से घर-घर जाकर संपर्क, जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों, नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी, सरपंच, सचिव, पार्षद से आपसी समन्वय कर यात्रा का सफल क्रियान्वयन सहित सौंपे गये अन्य कार्य-दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

Related posts

सीबीएस्ई परिक्षा परिणाम : 10वीं और 12वीं का परिणाम इस दिन होगा घोषित, जानें इससे जुड़ी नई अपडेट्स

Public Look 24 Team

वन्य प्राणी तेंदुए की खाल बेचने वाले आरोपीगण रतनसिंह व भोलासिंह को न्यायालय ने दिया 03-03 वर्ष का कठोर कारावास

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश सरपंच संगठन में दापोरा के सरपंच को बुरहानपुर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया।,नवागत जिलाध्यक्ष अमोल पाटिल का हुआ स्वागत सम्मान।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!