बुरहानपुर- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुश्री भव्या मित्तल ने शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर उपयंत्री मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना मण्डलउ बुरहानपुर श्री आर.सी.मण्डरराई एवं सहायक विकासखण्ड प्रबंधक मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन बुरहानपुर श्री नितिन रायकवार का एक-एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की है।
यह कार्यवाही मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम के तहत की गई। लेख है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन हेतु उपयंत्री श्री मण्डईराई तथा सहायक विकासखण्ड प्रबंधक श्री नितिन रायकवार द्वारा अपने अपने दायित्वों का रूचि लेकर कार्य नहीं किया गया एवं समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहें। लक्ष्य् अनुरूप प्रगति नहीं मिलने पर कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया। इनके द्वारा शासन की जन कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में रूचि नहीं ली गई तथा निर्देशों की अवहेलना की गई।
