27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर कलेक्टर ने डबल लॉक केन्द्रों एवं सहकारी समितियों का किया आकस्मिक निरीक्षण ,अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

बुरहानपुर – ज़िले में उर्वरक उपलब्धता एवं वितरण की वास्तविक स्थिति जानने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, बुरहानपुर सुश्री भव्या मित्तल ने बुरहानपुर एवं तुकईथड डबल लॉक केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान डबल लॉक केन्द्रों पर उपलब्ध यूरिया, डीएपी, म्युरेट ऑफ पोटाष, भंडारण के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा डबल लॉक केन्द्रों पर तैनात निजी उर्वरक विक्रेता एवं खाद प्राप्त कर रहे किसानों से चर्चा भी की।
कलेक्टर ने डबल लॉक केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसानों को उर्वरक प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पडे़ एवं उर्वरक वितरण सुचारू रूप से किया जाये। उन्होंने दर्यापुर एवं सिरपुर की सहकारी समितियों का निरीक्षण करते हुए समितियों में उपलब्ध स्टॉक एवं वितरण की जानकारी ली एवं समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया कि, उर्वरक किसानों को समय पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर कृषि उप संचालक श्री एमएस देवके, जिला विपणन अधिकारी श्री रोहित श्रीवास्तव, वरिष्ट सहकारिता निरीक्षक(SCI) श्री ललीत भावसार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बी.एस.सोलंकी एवं श्री जे.एस. चौहान सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related posts

उच्च न्यायालय ने कैनरा बैंक की आपत्ति खारिज की। महत्वपूर्ण न्यायिक घटनाक्रम में वकील फीस एवं अन्य खर्चे के रुपए 23.56 लाख की बैंक से वसूली का बजावरी प्रकरण सातवें एडीजे न्यायालय इंदौर में ट्रांसफर का महत्वपूर्ण आदेश किया पारित

Public Look 24 Team

महाराष्ट्र में नागरिकों की सतर्कता से पुलिस ने पकडा बुरहानपुर से सप्लाय लाखों रूपये का गुटखा

Public Look 24 Team

राहुल गांधी भाजपा को मुँह तोड़ देंगे जवाब-कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकु टांक, राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द मामले में जिला कांग्रेस कमेटी ली पत्रकार वार्ता

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!