28.1 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 11, 2025
Public Look
धर्म/आस्थाबुरहानपुर जिलामध्यप्रदेशसमाज संगठन

बुरहानपुर के ग्राम असीरगढ़ में हज तरबियती कैंप का आयोजन

Spread the love

बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर ज़िले के ग्राम असीरगढ़ में प्रति वर्ष की परंपरा अनुसार अलहम्दोलिल्ला इस साल भी आज दिनांक 20 मई 2023 शनिवार को एक रोज़ा हज तरतिबी कैंप का इनऐक़ाद किया गया, जिसमें बुरहानपुर जिले से लगभग 110 पुरुष एवं महिला हाजीगणों ने शिरकत की। इस हज तरबियती कैंप में सम्मिलित होने के लिए हाजियों को बुरहानपुर से बस, जीप की सुविधा आयोजकों की ओर से स्थानीय शौकत मैदान से सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। कार्यक्रम में हज कमेटी बुरहानपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष हाजी मतीन अजमल, पूर्व हज कमेटी के उपाध्यक्ष रियाज़ उलहक अन्सारी, हाजी सत्तार सहित अनेक लोगों ने हुज्जाज ए इकराम को असीरगढ़ के लिये रवाना किया। इस हज तरबियती कैंप में भोपाल से तशरीफ लाए मुफ्ती रईस साहब का बयान हुआ।हज सेवकों की ओर से पूर्व ज़िला कमेटी अध्यक्ष हाजी मतीन अजमल, पूर्व ज़िला हज कमेटी उपाध्यक्ष रियाज़ उल हक़ अन्सारी, सामाजिक कार्यकर्ता अलहाज एजाज़ ख़ान उर्फ़ भैया मैकेनिक, आल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के अब्दुल रज्जाक सिद्दीक़ी आदि ने अपनी टीम के साथ उपस्थिति देकर सेवा प्रदान की। इस कार्यक्रम का आयोजन इकबाल भाई सरपंच और असीरगढ़ वालों की तरफ से किया गया था।

Related posts

बुरहानपुर जिले में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परिक्षा मेंछात्राओं ने बाजी मारी

Public Look 24 Team

भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस दीदी के चुनाव कार्यालय का मंत्रोच्चार के साथ हुआ प्रारंभ

Public Look 24 Team

राष्ट्रीय मिन्स कम मेरिट परीक्षा में सिरसोदा माध्यमिक शाला के विद्यार्थी ने मारी बाजी ।

Public Look 24 Team