बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत आज दिनांक 08.07.2023 को माननीय आयुष मंत्री,प्रमुख सचिव महोदय एवम् आयुक्त आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के आदेश के परिपालन में कलेक्टर बुरहानपुर के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ कविता गढ़वाल के मागदर्शन में नि:शुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन काली फाटक स्थित युनानी दवाखाना के प्रभारी डॉ एजाज अनवर अंसारी द्वारा आंगनवाड़ी क्रमांक एक बेरीमैदान क्षेत्र में किया गया,जिस में 83 रोगियों की चिकित्सा कर औषधियों का वितरण किया गया। शिविर में नशा ना करने की शपथ व पर्यावरण में पौधे लगाने का महत्व समझाया गया। शिविर में वातरोग, चर्मरोग, संधिवात ,सामान्य ज्वर, श्वास कास प्रतिशाय,अतिसार, श्वेत प्रदर, तथा स्त्री रोगों की भी चिकित्सा की गई।

