28.1 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 11, 2025
Public Look
बुरहानपुर जिलामध्यप्रदेशसमाज संगठन

बुरहानपुर के हज यात्रियों का तरबियती और टीकाकरण कैंप आज 18 मई 2023 को

Spread the love

बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी) एडवोकेट फरीद अहमद प्रभारी बुरहानपुर जिला हज कमेटी एवं मोहम्मद मोईन उर्फ़ हाजी मतीन अजमल ट्रेनर बुरहानपुर ज़िला हज कमेटी(हज 2023 के लिए मध्य प्रदेश स्टेट हज कमेटी भोपाल द्वारा मनोनीत) ने बताया कि 2023 के हज यात्रियों आज़ेमीन ए हज का एक रोज़ा तरबियती और टीकाकरण कैंप का आयोजन आज 18 मई 2023 को सुबह 10:00 बजे से हज़रत सैयद इकरामुल्लाह बुखारी साहब की रिहाइशगाह वाकेय मंडी पावर हाउस के पीछे, दाऊदपुरा बुरहानपुर में शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के मुतावल्ली हज़रत सैय्यद तिलत तमजीद उर्फ़ बाबा मियां की सदारत में किया गया है। इस प्रोग्राम में मुख्य वक्ता(मुकर्रिर ए ख़ास) के रूप में युवा धार्मिक विद्वान, एवं शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के हज़रत सैयद अनवार उल्लाह शाह बुखारी कुरआन और हदीस की रौशनी में हज के अरकान की बारीकियों पर प्रकाश डालेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि(मेहमान ए खुसुसी) के रूप में वरिष्ट भाजपा नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता शाकिर साहब, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बुरहानपुर के जिला अध्यक्ष अज़हर उल हक़ अज्जू भाई, मेट्रो हॉस्पिटल बुरहानपुर के संचालक डॉ सैयद नदीम, प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यकारिणी के सदस्य हिदायतुल्ला उर्फ लल्लू भाई, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री गफ्फार मंसूरी भावसा, जिला हज कमेटी बुरहानपुर के पूर्व वाइस चेयरमैन रियाज़ उल हक़ अंसारी और पूर्व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शेख सादिक चापोरा शरीक होंगे। आयोजक एडवोकेट फरीद अहमद एवं हाजी मतीन अजमल ने बताया कि उनका यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश स्टेट हज कमिटी भोपाल के अनुसार हाजियों की तबीयत और टीकाकरण के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने जिले के समस्त हाजियों से इस कार्यक्रम में निर्धारित समय पर शरीक होने और तरबीयत के साथ टीकाकरण करवाने की अपील की है।

Related posts

“जादू नहीं विज्ञान” प्रश्न मंच एवं विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता में सावित्रीबाई फुले शा. कन्या उच्च. मा. विद्यालय की छात्राओं ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में खकनार पुलिस व्दारा अंधे कत्ल का खुलासा कर एक आरोपी व चार बाल अपचारियो को किया गिरफ्तार, जमीनी विवाद को लेकर पति-पत्नी ने अपने भाई व भाभी की हत्या का षड़यंत्र रचा

Public Look 24 Team

हमको पूरे समाज का संगठन करना है,समाज में अपना अलग संगठन खड़ा नहीं करना -: डॉ मोहन भागवत जी

Public Look 24 Team