28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
न्यायालयियन समाचार बुरहानपुर जिला ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश

बुरहानपुर के 19 हज यात्रियों के मामले में म. प्र. हाईकोर्ट का महत्त्वपूर्ण आदेश ,हजयात्रियों को अतिरिक्त रकम लगभग रू 53,000/- वापस लौटाए जाने संबंधी दिये निर्देश

एडवोकेट मनोज कुमार अग्रवाल एवं एडवोकेट अजहर हुसैन

बुरहानपुर- (इकबाल अंसारी)हजयात्रा किराए में लगभग रू 53,000/- प्रति हज-यात्री पर अतिरिक्त भार डालने को लेकर, बुरहानपुर के 19 हज-यात्रियों की ओर से लगाई गई याचिका में म. प्र. हाईकोर्ट ने भारत सरकार/हज कमिटी ऑफ इंडिया के खिलाफ अभूतपूर्व आदेश/निर्देश जारी करते हुए, 10 दिन में निराकरण करने के आदेश कल दि. 22.05.2023 को जारी किए । हज-यात्रियों की ओर से हाईकोर्ट में पैरवी कर रहे अधिवक्ता श्री मनोज कुमार अग्रवाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि, पूर्व में बुरहानपुर के मुस्लिम धर्मावलंबीयों को हजयात्रा के लिए भारत सरकार का विभाग “हज कमिटी ऑफ इंडिया” सामान्यतः “मुंबई से फ्लाइट” द्वारा यात्रा प्रारम्भ करती थी, किंतु इस वर्ष “2023 की हजयात्रा” प्रारंभ करने के लिए हज-यात्रियों को सुविधा के नाम पर “इंदौर से फ्लाइट” का भी विकल्प दिए जाने पर बुरहानपुर के यात्रियों ने “इंदौर से फ्लाइट” का विकल्प देते हुए आधे से अधिक राशि भी जमा कर दी । किंतु तीसरी अंतिम किश्त की रकम जमा करने के समय, जब पहली बार “हज कमिटी ऑफ इंडिया” ने विभिन्न शहरों “इंदौर/मुंबई आदि” से यात्रा प्रारम्भ करने वाले हजयात्रियों से ली जाने वाली अंतिम किश्त की विभिन्न रकमों की लिस्ट जारी की तो, सभी हजयात्री यह देख हैरानी* में पड़ गए कि, इंदौर से हजयात्रा प्रारंभ करने में मुंबई की तुलना में लगभग रू 53,000/- ज्यादा लग रहे है । इस प्रकार, मुंबई के बजाए इंदौर से हजयात्रा प्रारंभ करना ,उनके लिए सुविधा के बजाए महंगी /अनुचित /असुविधा बन गया । हजयात्रियों के द्वारा इसकी शिकायत “हज कमिटी ऑफ इंडिया” के साथ साथ भारत सरकार के संबंधित विभाग के मंत्रियों आदि से करने के बावजूद, जब कोई हल नहीं निकला तो, बुरहानपुर के 19 हजयात्रियों ने अपने अधिवक्ता श्री मनोज कुमार अग्रवाल/ श्री अजहर हुसैन के माध्यम से मा. उच्च न्यायालय में याचिका लगाई जिसमें कल दि. 22.05.2023 को उक्त महत्त्वपूर्ण आदेश पारित हुए है, जिसमें भारत सरकार सहित हज कमिटी ऑफ इंडिया को बुरहानपुर के इन 19 हजयात्रियों को हजयात्रा प्रारंभ करने का स्थान/एयरपोर्ट “इंदौर” के बजाए “मुंबई” करने तथा ऐसी स्तिथि में , जमा की जा चुकी अतिरिक्त रकम लगभग रू 53,000/- वापस लौटाए जाने संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं

Related posts

प्रदेश राज्य पावरलुम फेडरेशन के अध्यक्ष बने जयंती नवलखे

Public Look 24 Team

बुरहानपुर पुलिस ने किया जिले का नाम रौशन धार में आयोजित 60वें पश्चिमी जोन इंटर डिस्ट्रिक्ट एंड बटालियन पुलिस गेम्स में एक गोल्ड, दो सिल्वर, दो ब्रॉन्ज इस तरह कुल 05 पदक किए अपने नामपुलिस अधीक्षक ने विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान

Public Look 24 Team

पब्लिक लुक 24…..✍️ बागेश्वर सरकार का आशीर्वाद लेने पहुंचे क्रिकेटर कुलदीप यादव, एशियाकप के बाद अब वर्ल्डकप के लिए मांगा आशीर्वाद।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!