बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी)बुरहानपुर के आशीष शाह पूनम चंद शाह उम्र 26 वर्ष निवासी महाजना पेठ नामक नवयुवक की ट्रेन की बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक अपसाइड पंजाब मेल से भोपाल से बुरहानपुर के लिए प्रस्थान किया था, लेकिन ट्रेन में नींद का झपका लगने के बाद जब ट्रेन बुरहानपुर से चल दी तो पास बैठे लोगों ने युवक को सूचना दी कि बुरहानपुर पीछे छूट गया है। युवक ने नींद की झपकी में बुरहानपुर उतरने के चक्कर में चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। जिसके कारण युवक की ट्रेन में आने से लगभग 498/30 पर मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि युवक भोपाल अपना पासपोर्ट बनाने गया था। बुरहानपुर रेलवे जीआरपी ने मर्ग क़ायम कर घटना की जानकारी 3:30 बजे रात्रि में परिजनों को दी,जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे।
