29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य मेला शुरू, पहले दिन 1364 मरीजों ने कराया अपना पंजीयन,मुंबई, इन्दौर, खंडवा और जलगांव के सुपरस्पेशलिटी चिकित्सकों ने दी सेवाएं

बुरहानपुर- जिला चिकित्सालय परिसर बुरहानपुर के ए.एन.एम.टी.सी. सेंटर मे स्वास्थ्य विभाग ने दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले की शुरूआत की है। पहले दिन 1364 मरीजांे ने पंजीयन कराया है। मेले मंे 62 लोगो के हैल्थ आई.डी. एवं 49 लोगो के आयुष्मान प्रकरण बनाये गये।
     मेले मे मंुबई, इन्दौर, खंडवा और जलगांव के सुपरस्पेशलिटी चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। पहले दिन 988 मरीजो ने अपनी जांच एवं उपचार कराया, वही 41 मरीज ऐसे भी रहे जिन्हंे घर बैठे टेलीमेडिसीन कन्सल्टेन्सी से लाभ दिया गया।  22 प्रकरण 0 से 18 वर्ष के जन्मजात विकृति एवं अविकसित बच्चो के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बनाये गये।
     स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस व्दारा किया गया। इस अवसर पर इन्दौर संभागीय मुख्यालय से डॉ.जी.एस.शर्मा मेला स्थल पर पहुँचे एवं स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया।
     स्वास्थ्य मेले में गंभीर बीमारियाँ जैसे टी.बी.,लेप्रोसी, कैंसर डायबिटीज, हायपरटेंशन, हृदय रोग, किडनी रोग, फेफडे़ की बीमारियाँ आदि की जांच एवं उपचार पूर्णतः निःशुल्क किया गया। मेला स्थल पर ही खून पेशाब की जांच, एक्सरे, सोनोग्राफी, सी.टी.स्केन, इको मशीन से जांच आदि सेवाएं प्रदान की गई।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सिसौदिया ने बताया कि दूसरे दिन भी विशेषज्ञ चिकित्सकों व्दारा अपनी सेवाएं जारी रहेगी, जो मरीज किसी कारण से पहले दिन नहीं आ पाये वे दूसरे एवं अंतिम दिन आकर अपना पंजीयन कराकर स्वास्थ्य मेले का लाभ ले सकते है।

Related posts

भाजपा विचारधारा वाली पार्टी, हमने कोविड में अपनो को खोया, कांग्रेसी भी आगे आकर कोविड से लड़ने में मदद करें- हर्षवर्धनसिंह चौहान

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश में आज से शराब की दुकान पर बिल मिलना शुरू, बेवड़े पहुंचे शराब खरीदने तो उन्हे दिए गए बिल

Public Look 24 Team

बुरहानपुर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने हाथ ठेला चलाकर आंगनवाड़ी केन्द्रों हेतु खिलौनें, पुस्तकें व अन्य सामग्री लोगों के घर-घर पहुँच कर किये इकठ्ठे

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!