27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
अधिकारी/कर्मचारी संगठन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले कीआंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम सौंपा ज्ञापन

बुरहानपुर | अपनी मांगों को लेकर शनिवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने रोकड़िया हनुमान मंदिर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टांक को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नाम ज्ञापन सौंपा है। आगनवाड़ी कार्यकर्ता ने अपने ज्ञापन में लिखा की आगनबाड़ी कार्यकर्ता , मिनी कार्यकर्ता, सहायिका की प्रमुख मांगे जल्द जल्द पूर्ण हो वही भारत सरकार से समन्वय कर नियमित किया जावे एवं उन्हे न्यूनतम वेतनमान दिया जावे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सेवानिवृत्त होने पर 05 लाख रूपये, मिनी कार्यकर्ता को 03 लाख एवं सहायिका को 02 लाख रूपए प्रोत्साहन राषि दी जावे एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्देषानुसार सेवानिवृत्ति होने पर गुजरात की तरह ग्रेच्यूटी का लाभ दिया जावे। पद पर कार्यरत होने के उपरांत मृत्यू होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 05 लाख रूपये, मिनी कार्यकर्ता को 03 लाख एवं सहायिका को 02 लाख रूपए सहायता राषि दी जावे। पद पर कार्यरत होने के बावजूद मृत्यू होने पर उसके परिवार की बहू या बेटी के पात्र होने पर उसी पद पर अनुकंपा नियुक्ति दिया जावे। शासन द्वारा पूर्व में घोषित 1500 रूपए अतिरिक्त मानदेय तत्काल दिया जावे। ज्ञापन में मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों को पूर्ण आंगनबाड़ी केन्द्रों में परिवर्तित किया जावे एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पूर्ण कार्यकर्ता की भांति समस्त लाभ दिये जायें। आगनवाड़ी कार्यकर्ता ने उक्त मांगों को अतिषीक्ष पूर्ण कराने हेतु ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन वाचन के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टांक ने सभी बहनों को आश्वत किया की कमलनाथ जी से चर्चा कर आपकी मांगो के सरकार बनने ही पूर्ण किया जाएगा। इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष आरती लांडे, सलीम कॉटनवाला, अरुण जोशी, मयूर सांखला आदि उपस्थित रहे |

Related posts

बुरहानपुर जिले में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले कारखाने पर दी दबिश! 15 देशी अवैध पिस्टलों सहित हथियार बनाने वाले सामान जप्त, दो आरोपी गिरफ्तारी

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला कलेक्टर ने किया स्कूलों एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का औचक निरीक्षणसंबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के केला किसानों की नुक़सानी का भुगतान 1 जुलाई को सिंगल क्लिक के माध्यम से सीएम करेंगे

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!