27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला बैंकिंग / सहकारिता मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले की प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्थाओं के संचालकों के लिये आयोजित हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

बुरहानपुर-( इकबाल अंसारी) सहकारी आन्दोलन समाज के अन्तिम पंक्ति व्यक्ति को सहकारिता से जोड़कर उसके अधिक सामाजिक एवं नेतृत्व विकास का आन्दोलन है। सहकारी संस्थाओं के जरिये व्यक्ति शोषण से मुक्त होकर आत्मनिर्भरता की और बढ़ते हुये शासन की नीतियों को अपनाकर सहकारिता में नये क्षेत्रों में नवाचार करके समृद्धि की दिशा में कदम से कदम मिलाकर विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है। यह बात सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र इन्दौर के पूर्व प्राचार्य निरंजन कुमार कसाना ने त्रावट्रीय सहकारी शिक्षा केन्द्र नई दिल्ली एवं जिला खटकाली संघ खंडवा द्वारा बुरहानपुर जिले की प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्थाओं के संचालकों के लिये आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के सुभारंभ अवसर पर कहीं। कार्यक्रम में पशु एवं चिकित्सा विभाग के एक उप संचालक डा. एम. एच. अंसारी ने शासन की विभिन्न जन- कल्याणकारी योजनाएं पर प्रकाश डाला। -श्री अंसारी ने स्वच्छ दूध उत्पादन ऐव वृद्धि एवं पशुओं को होने वाली बीमारी एवं उपचार पर विस्तृत जानकारी दी। सहकारिता विभाग के वरिष्ठ सरकारी निरीक्षक ललीत भावसार ले सरकारिता की विभिन्न योजनाओं पर जानकारी हो। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं अतिथियों का स्वागत जिला सहकारी संघ के प्रबंधक मेहतावसिंह भदौरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बहकारिता विभाग के श्री सोनवणे, श्री चन्द्रेश पटेल, श्री आकाश अग्रवाल दुग्ध सहकारी बीत केन्द्र के श्री के. के. मिश्रा, प्रबंधक, भीत केन्द्र के सहायक प्रबंधक श्री राहूल गेहूकर श्री संतोष महाजन तथा दुग्ध समितियों के अध्यक्ष, संचालकगण उपस्थित रहे। सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र इन्दौर के पूर्व प्राचार्य श्री के एल. गौर ने सहकारिता आन्दोलन की सफल सहकारी संस्थाओं एवं कुशल नेत्तृत्व पुरान करने वाले व्यक्तियों का उल्लेख किया |

Related posts

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने की मुलाकात,बुरहानपुर जिले में पुनर्घनत्वीकरण योजनांतर्गत अतिरिक्त प्राप्त 24 करोड़ से फ्लाय-ओवर ब्रिज एवं स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स निर्माण की रखी मांग

Public Look 24 Team

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के विरोध में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार का किया पुतला दहन

Public Look 24 Team

प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को तत्काल सुविधा मुहैय्या कराएं,सामाजिक संस्थाएं भी आगे आकर करे सहायता—–रघुवंशी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!