27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
अपराध/ आरोप / क्राईम बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले के बाकड़ी वन चौकी में सुरक्षाकर्मी से मारपीट कर हथियार लूटने वाले तीन आरोपियों को नेपानगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व एसडीओपी नेपानगर श्री यशपाल सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में नेपानगर पुलिस ने बाकड़ी वन चौकी में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक 28/11/2022 कि रात्रि में वन चौकी बाकड़ी में 15-20 लोगों द्वारा चौकी के सुरक्षाकर्मी भोला बारेला और उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर चौकी के शस्त्रागार की अलमारी में रखी 17 बंदूकें और कारतूस लूटकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। सुरक्षाकर्मी भोला बारेला की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना नेपानगर पर अपराध क्रमांक 832/22 धारा 395,397 भादवि का दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु कई टीमों का गठन किया गया था। आज दिनांक 04/12/22 को पुलिस टीम को तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी (1) भावलाल पिता भाया उर्फ़ शेखू बामनिया जाति तड़वी भील, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम पलासुर (2) प्रकाश पिता सधु बडोले जाति भिलाला, उम्र 32 वर्ष , निवासी पलासुर (3) गुड्डू उर्फ़ हीरालाल पिता मकराम मेहता जाति तड़वी भील, उम्र 22 वर्ष, निवासी पलासुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी भुरू पिता मकराम मेहता , जाति तड़वी भील उम्र 40 निवासी पलासूर को भी चार अपराधो में गिरफ्तार किया गया है। ये चारो आरोपी नेपानगर के चार अन्य अपराधो में भी आरोपी है। पुलिस द्वारा डकैती के अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना में लूटे गए सभी हथियार 17 बंदूकें, 12 बोर बंदूक के 652 नग कारतूस व 82 नग चले हुए कारतूस पुलिस द्वारा पूर्व में ही जप्त किए जा चुके है। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी नेपानगर निरीक्षक बी के गोयल, एसआई ए.पी. सिंह, एएसआई अजेश जैसवाल, आर. सिकदार देवड़ा, आर. पंकज पाटीदार, आर. गजेंद्र , आर. सदाशिव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

नाम आरोपीगण अपराध सहित

(1) भावलाल पिता भाया उर्फ़ शेखू बामनिया जाति तड़वी भील, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम पलासुर

अपराध क्रमांक 717/22 धारा 307,147,148,149, 186,353,427,506 भादवि,
अपराध क्रमांक 750/22 धारा 326, 147,148,149,353, 332,427,506 भादवि, अपराध क्रमांक 786/22 धारा 188,147भादवि,25 b आर्म्स एक्ट ,
अपराध क्रमांक 801/22 धारा 435,353,336,147,148,149,427भादवि
अपराध क्रमांक 832/22 धारा 395,397 भादवि

(2) प्रकाश पिता सधु बडोले जाति भिलाला, उम्र 32 वर्ष , निवासी पलासुर

717/22 धारा 307,147,148,149, 186,353,427,506 भादवि, अपराध क्रमांक 750/22 धारा 326, 147,148,149,353, 332,427,506 भादवि, अपराध क्रमांक 786/22 धारा 188,147भादवि,25 b आर्म्स एक्ट , अपराध क्रमांक 801/22 धारा 435,353,336,147,148,149,427 भादवि अपराध क्रमांक 832/22 धारा 395,397 भादवि

(3) गुड्डू उर्फ़ हीरालाल पिता मकराम मेहता जाति तड़वी भील, उम्र 22 वर्ष, निवासी पलासुर

717/22 धारा 307,147,148,149, 186,353,427,506 भादवि,
अपराध क्रमांक 750/22 धारा 326, 147,148,149,353, 332,427,506 भादवि, अपराध क्रमांक 786/22 धारा 188,147भादवि,25 b आर्म्स एक्ट ,
अपराध क्रमांक 801/22 धारा 435,353,336,147,148,149,427 भादवि,
अपराध क्रमांक 832/22 धारा 395,397 भादवि

(4) भुरू पिता मकराम मेहता , जाति तड़वी भील उम्र 40 निवासी पलासूर

अपराध क्रमांक 717/22 धारा 307,147,148,149, 186,353,427,506 भादवि,
अपराध क्रमांक 750/22 धारा 326, 147,148,149,353, 332,427,506 भादवि, अपराध क्रमांक 786/22 धारा 188,147 भादवि,25 b आर्म्स एक्ट ,
अपराध क्रमांक 801/22 धारा 435,353,336,147,148,149,427 भादवि

Related posts

किसानों को डिफॉल्टर करने का पाप कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने किया -ज्ञानेश्वर पाटील

Public Look 24 Team

लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को दिया जा रहा चुनावी प्रशिक्षण, प्रशिक्षण के दूसरे दिन जिला बल,एस.ए.एफ , होमगार्ड के कुल 254 अधिकारी कर्मचारी हुए प्रशिक्षण में शामिल।

Public Look 24 Team

पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला के कार्यालय पर जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारीयो को लेकर बैठक संपन्न

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!