29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
Image default
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले के बाकड़ी वनचौकी की डकैती में शामिल 32 हज़ार के ईनामी बदमाश हेमा मेघवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार। हेमा डकैती सहित 6 अपराधों में भी है आरोपी।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री आयुष अलावा के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम ने पिछले वर्ष नवंबर माह में हुई बाकड़ी वन चौकी पर डकैती की घटना के 5 वें आरोपी हेमा
मेघवाल को आज गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश हेमा पर 6 अपराधो में कुल 32000 का इनाम घोषित किया गया था। दिनांक 28/11/2022 कि रात्रि में वन चौकी बाकड़ी में वन अतिक्रमण में शामिल आरोपियों द्वारा चौकी के सुरक्षाकर्मी भोला बारेला और उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर चौकी के शस्त्रागार की अलमारी में रखी 17 बंदूकें और कारतूस लूटकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। सुरक्षाकर्मी भोला बारेला की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना नेपानगर पर अपराध क्रमांक 832/22 धारा 395,397 भादवि का दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीमों द्वारा घटना के चार आरोपियों भावलाल, प्रकाश बडोले, गुड्डू उर्फ हीरालाल, नंदराम को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। आज दिनांक 06/04/23 को पुलिस ने
पांचवे आरोपी हेमा पिता हरसूर मेघवाल, उम्र 40 वर्ष, निवासी सीवल नेपानगर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हेमा नेपानगर थाना के 6 अपराधो में आरोपी है।

(1) 717/22 धारा 307,147,148,149,186,353,427,506 आईपीसी (इनाम 5000)

(2) 750/22 धारा 326,147,148,149,353,332,427,506 आईपीसी (इनाम 5000)

(3) 786/22 धारा 188,147आईपीसी 25(B) आर्म्स एक्ट(इनाम 2000)

(4) 801/22 435,353,336,147,148,149,427 ipc (इनाम 5000)

(5)832/23 धारा 395,397 आईपीसी (इनाम 10,000)

(6) 849/22 धारा 147,148,149,353,427,336 आईपीसी (इनाम 5,000)

इस तरह उस पर 6 अपराधो में कुल 32000 का ईनाम घोषित था। आरोपी हेमा मेघवाल की गिरफ्तारी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नेपानगर निरीक्षक बी. के.गोयल, थाना निंबोला प्रभारी एसआई हंस कुमार झिंझोरे, एएसआई राजेश पाटिल, आर. सिकदार देवड़ा, आर. गगन ,आर सतीश सूर्यवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts

नगर पालिका परिषद हरदा के पार्षद पद के लिए अंतिम दिन 91 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए

Public Look 24 Team

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व्दारा पत्रकारों को सौगातबढ़ी हुई प्रीमियम राशि का भुगतान सरकार करेगी

Public Look 24 Team

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पी पी ई किट और मास्क पहनकर अपना विरोध जताया।
कोविड 19 के नियंत्रण हेतु मुस्तैद है हड़ताली कर्मचारी ,मांगे पूरी होते ही पूर्ववत करेंगे ड्यूटी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!