28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले के बोरबन डेम भ्रष्टाचार के मामले को लेकर प्रशासन ने मुख्य आरोपी का तोडा अतिक्रमण, परिवारजनों ने अधिकारियों पर लगाये भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप

बुरहानपुर-बोरबन डेम घोटाले में प्रशासन ने घोटाले के मुख्य आरोपी इम्तियाज खान अली अख्तर खान के घर का अतिक्रमण तोडने की कार्यवाही की । घर का जो अतिक्रमण वाला हिस्सा था वह जेसीबी सहायता से ज़मींदोज़ किया गया। इम्तियाज खान को 4 दिन पहले प्रशासन ने चेतावनी देकर स्वयं को प्रशासन के समक्ष उपस्थित होने को कहा था जो कि नही हुआ।

https://youtu.be/ek-J4eFi_p8

परिवार के लोगों ने प्रशानिक अधिकारियों पर लगाये रिश्वतखोरी के आरोप

परिवार से मीडिया के पूछने पर बताया गया के इसमे सिर्फ इम्तियाज़ को क्यों टारगेट किया जा रहा है और भी प्रशासन तथा अन्य लोग इस भ्रष्टाचार में लिप्त है उन सभी पर भी कार्यवाही की जाए।परिवार वालो ने आरोप लगाते हुए कहा है की इसमे नेपानगर पूर्व एस डी एम विशा माधवानी, पिपरी के संजय मवास्कर,ऑनलाइन संचालक श्रीकांत श्रीवास्तव, खकनार तहसीलदार संजय वाघमारे पर आरोप लगते हुए कहा ये लोग भी इस भ्रष्टाचार में लिप्त है, इन पर भी उसी प्रकार से कार्यवाही होनी चाहिए। वही कार्यवाही के दौरान इम्तियाज़ खान के घर को तोड़ने के दौरान एक पेड़ पड़ोसी घर पर गिरा जिससे घर का ऊपर का हिस्सा पूरी तरह टूट गया तहसीलदार ने घर को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। उक्त कार्यवाही में नेपानगर एस डी एम दीपक चौहान,तहसीलदार संजय वाघमारे, पुलिस टी आई के पी धुर्वे एवं अन्य पुलिस बल उपस्थित रहे।

सय्यद सद्दाम की रिपोर्ट

Related posts

जाने-माने संगीतकार और गायक बप्पी लाहिरी का मुंबई के एक अस्पताल में हुआ निधन

Public Look 24 Team

खेती में काम करते समय कीटनाशक दवाई मुंह में जाने से युवक की बिगडी तबीयत

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के व्यापारियों से धोखाधड़ी करके लाखों का माल हडपने वाले जलगांव जामोद के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!