27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
नागरिक सुविधाएं प्रशासनिक प्राकृतिक आपदा बुरहानपुर जिला भाजपा मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले के 4261 कृषकों को 41 करोड़ 85 लाख 66 हजार का मिला मुआवजा,सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया वितरण

बुरहानपुर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बुरहानपुर जिले में केले एवं अन्य फसलों के नुकसान की राहत राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरण कार्यक्रम में अप्रैल, मई एवं जून 2023 में बुरहानपुर जिले में असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से केला एवं अन्य फसल के नुकसान से प्रभावित हुए 4 हजार 261 कृषकों को 41 करोड़ 85 लाख 66 हजार 388 रुपए की राशि वितरित की।
इस दौरान वर्चुअली रूप से राजस्व मंत्री गोविंदसिंह राजपूत, प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल तथा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, मध्यप्रदेश बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष द्रविंद्र मोरे, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, अनिल भोंसले, मनोज तारवाला, हर्षवर्धन चौहान एवं मनोज टंडन सहित कृषक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि किसान भाई दिनों-रात मेहनत करने के बाद प्राकृतिक आपदा से फसल बर्बाद हो जाए, तो ऐसे में किसान के दर्द का अंदाजा कोई और नहीं लगा सकता है। संकट की इस घड़ी मैं अपने किसान भाईयों-बहनों के साथ हूं। अब केले की फसल की 50 प्रतिशत से अधिक क्षति होने पर 2 लाख रूपए प्रति हेक्टेयर की दर से राहत राशि किसान भाईयों को दी जा रही है। हमने केला फसल की हानि पर अधिकतम दी जाने वाली राशि की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 6 लाख रूपए कर दी है। श्री चौहान ने कहा कि तत्कालीन सांसद स्व.नंदकुमारसिंह चौहान एवं तत्कालीन मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस के प्रयासों के परिणाम स्वरूप केला 14 जून 2018 को भी केला फसल क्षति हेतु सहायता राशि में वृद्धि करते हुए 37 हजार से एक लाख रूपए प्रति हेक्टेयर करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि बुरहानपुर का नाम आज पूरे हिन्दुस्तान में रोशन हो रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के कल्याण् के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री जी पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसान भाईयों के खातें 6 हजार भेजते है। अब मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में हम भी किसानों को 6 हजार रूपए भेजेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह किसानों की सरकार है। पहले प्राकृतिक आपदा में जनहानि होने पर 50 हजार मिलते थे, हमने इसे बढ़ाकर 4 लाख किया, पशु हानि पर मिलने वाली राशि को 625 से बढ़ाकर 37 हजार 500 और मकानकी क्षति पर प्राप्त होने वाली राशि 12 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 20 हजार तक किया है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लाभांवित किसानों से वर्चुअली रूप से चर्चा भी की।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कहा कि शिवराजसिंह चौहान जी मध्यप्रदेश के संवेदनशील, जनहितैषी मुख्यमंत्री है। किसानों का उद्यानिकी फसलों का मौसम आधारित बीमा दुगना करने का एक बड़ा क्रांतिकारी व अकल्पनीय निर्णय क्रियान्वयन किया है। इसके पूर्व 14 जून 2018 को भी मेरे एवं स्व.नंदकुमारसिंह जी चौहान के आग्रह पर किसानों को केला फसल क्षति हेतु सहायता राशि में वृद्धि करते हुए 37 हजार से एक लाख रूपए प्रति हेक्टेयर करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था। ऐसे संवेदनशील मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और बुरहानपुर किसानों के प्रति उनके विशेष स्नेह के कारण ही पुनः किसानों के हित में एक बार बड़ा निर्णय लेकर किसानों को आज सहायता राशि प्रदान की। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि अतिशीघ्र ही उद्यानिकी फसलों के बीमा हेतु कार्यवाही भी अंतिम चरणों में है। उन्होंने बताया कि अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप मध्यप्रदेश को 5 झोन में विभाजित कर टेंडर आमंत्रित किए गए है। इनमें से 7 एजेंसियों ने अपने टेंडर डाले है। अतिशीघ्र फसल बीमा एजेंसी तय हो जाएगी।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड छः क्रमांक 4 के परिशिष्ट-1 (एक) (ख) के अंतर्गत केला फसल क्षति हेतु दी जाने वाली राहत राशि तथा उनके निर्धारित मापदण्डों में संशोधन करने का निर्णय हुआ है। उन्होंने बताया कि केला फसल क्षति हेतु 25 से 33 प्रतिशत फसल क्षति होने पर दी जाने वाली अनुदान सहायता राशि 30 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर, 33 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक 54 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर एवं 50 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति होने पर दी जाने वाली अनुदान सहायता राशि 2 लाख रूपए प्रति हेक्टेयर करने का मध्यप्रदेश की कैबिनेट के निर्णय अनुसार सहायता राशि वितरित दी जा रही है। आर्थिक अनुदान सहायता राशि अधिकतम देय सीमा 3 लाख रूपए के स्थान पर 6 लाख रूपए किए गए हैं।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि हमारे सामुहिक प्रयासों के परिणाम स्वरूप बुरहानपुर जिले में असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से किसानों की केला एवं अन्य फसल क्षति हेतु राहत देने के उद्देश्य से राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड छः क्रमांक 4 के अंतर्गत केला फसलक्षति हेतु दी जाने वाली राहत राशि तथा उनके निर्धारित मानदण्डों में संशोधन कर देय राहत राशि में वृद्धि की गई है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि प्राकृतिक प्रकोपों से प्रभावित परिवारों को तत्काल अनुदान के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत प्रावधान किए गए हैं। जिससे संबंधित पर आई विपदा का मुकाबला करने के लिए उनमें मनोबल बना रहे और वह अपने परिवार को पुर्नस्थापित कर सकें।
बुरहानपुर जिले के 4261 कृषकों को मिला लाभ
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि असामयिक वर्षा, ओलावृष्टि से बुरहानपुर जिले में प्रभावित फसल का रकबा लगभग 3689.35 हेक्टेयर (केला फसल 3470.47 हेक्टेयर एवं अन्य फसल 218.88 हेक्टेयर) हेतु कुल 4 हजार 261 पात्र कृषकों (केला फसल 3960 कृषकों एवं अन्य फसल 301 कृषकों) को रुपए 41 करोड़ 85 लाख 66 हजार 388 रुपए (केला फसल 41.43 करोड़ एवं अन्य फसल 0.42 करोड़) की राहत राशि वितरण का प्रारंभ सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया। इसमें बुरहानपुर विधानसभा में प्रभावित कुल कृषक 3373 (केला फसल 3158 कृषकों एवं अन्य फसल 215 कृषकों, प्रभावित रकबा 3205.26 हेक्टेयर (केला फसल 3056.52 हेक्टेयर एवं अन्य फसल 148.74 हेक्टेयर) को रुपए 37 करोड़ 28 लाख 81 हजार 933 रुपए (केला फसल 36.93 करोड एवं अन्य फसल 0.36 करोड़) की राहत राशि का वितरण किया गया तो नेपानगर विधानसभा में प्रभावित कुल कृषक 888 (केला फसल 802 कृषकों एवं अन्य फसल 86 कृषकों) प्रभावित रकबा 484.09 हेक्टेयर (केला फसल 413.95 हेक्टेयर एवं अन्य फसल 70.14 हेक्टेयर) को रुपए 4 करोड़ 56 लाख 84 हजार 455 रूपए (केला फसल 4.50 करोड़ एवं अन्य फसल 0.07 करोड़) की राहत राशि का वितरण किया ।

Related posts

विद्याकुंज में ट्रैफ़िक पुलिस का पेरेंट्स के लिए सेमिनार,स्टूडेंट्स के लिए स्कूल बस ही सबसे सुरक्षित , पेरेंट्स उसे ही प्राथमिकता दे – डी एसपी ट्रैफिक

Public Look 24 Team

खसरा रोग से बचाव के लिए टीका लगवाना जरूरी,खसरा रोग देवीय प्रकोप नहीं है, बच्चों को गंभीर जानलेवा वायरस की है बीमारी

Public Look 24 Team

निम्नेश्वर महादेव समिति की ओर काव्य निशा का हुआ आयोजन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!