20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर चाइना मांजे से बचाव हेतु दोपहिया वाहन चालकों को नेक प्रोटेक्शन बेल्ट बांधे

भारतीय सिंधु सभा शाखा बुरहानपुर द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को प्रेरित करने के साथ-साथ दो पहिया वाहन चालकों को चाइना मांजे से बचाव हेतु नेक प्रोटेक्शन बेल्ट (Neck protection band) बांधे गए ताकि चलते वाहन में किसी भी गंभीर दुर्घटना से बचा जा सके। साथ ही साथ भविष्य में चाइना मांझा न खरीदने एवम नही इस्तेमाल करे इस हेतु आमजन को प्रेरित किया गया।
उठो जागो और अपने लक्ष्य प्राप्ति तक सतत प्रयास करना ही स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं को सिखाया है। ऐसे ही आज अगर युवा ठान ले क चाइना मांझा भविष्य में कभी इस्तेमाल नही करेंगे तो हम विभिन्न पक्षियों एवम समाजजन की जान एवम गंभीर घटना से बचा सकते है। साथ ही साथ विद्युत तारो के होने वाले नुकसान को भी बचाया जा सकता है।
इस मौके पर भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा , युवा शाखा एवम मुख्य शाखा ने बढचढकर सहयोग प्रदान किआ।

Related posts

धारा 144 के तहत आदेश जारी कर जिले में बिना अनुमति के धरना, प्रदर्शन व जुलूस कार्यक्रमों के आयोजनो पर लगाया प्रतिबंध

Public Look 24 Team

प्रतीक चिन्ह बनाकर छात्राओं ने किया मतदाताओं को जागरूक

Public Look 24 Team

वर्षा पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजितकलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!