28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का 38 वाँ स्थापना दिवस मनाया

आज अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का 38 वा स्थापना दिवस मनाया गया राष्ट्रीय स्तर पर 15 अगस्त को सुमित्रा देव के इस्तीफे के बाद माननीय सोनिया जी ने सुश्री नेहा डिसूजा को कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी महिला कांग्रेस का इतिहास गौरवशाली रहा है 1917 में कोलकाता में पहली महिला एनी बेसेंट को अध्यक्ष चुना गया था तब से लगातार प्रथम महिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोजिनी नायडू से लगाकर आज तक सभी अध्यक्ष महोदय ने भारतीय महिला के हितों की रक्षा के लिए कार्य किया है वर्तमान में मध्यप्रदेश की हमारी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल के नेतृत्व में प्रदेश की सारी इकाइयां सक्रिय रहकर कार्य कर रही है महिलाओं की सामान्यता एवं अस्तित्व की लड़ाई के लिए अभी भी संघर्ष करना पड़ रहा है महिलाओं के सामने परिवार चलाने का एक बड़ा संकट पैदा कर दिया है सरकार का हम विरोध करते हैं और महंगाई कम करने की मांग करते हैं इस अवसर पर महिला अध्यक्ष श्रीमती सरिता भगत अपने उद्बोधन ने कहा साथ में प्रदेश सचिव तस्लीम मर्चेंट ने संचालन किया नेहरू हॉस्पिटल में सभी 25 सिस्टर ओं का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथि डॉ शकील अहमद साहब सिविल सर्जन वरिष्ठ महिला हर्ष देवड़ा इनके हाथों से स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी एवं राजीव गांधी जी के फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया पूर्व नगर अध्यक्ष गौरी शर्मा अर्चना चितारे ब्लॉक अध्यक्ष जाखिरा साहिन महामंत्री प्रीति बालाजी वाले बबीता वास्कले साथ में शैली कीर रईस भाई राजेश भगत कार्यकर्ता मौजूद थे कार्यक्रम की शुरुआत 1:00 बजे की आभार जाकिर शाहीन ने किया

Related posts

इंदिरा कॉलोनी में मचाया आवारा कुत्तों ने आतंक, कई राहगीरों को काटकर किया घायल

Public Look 24 Team

गारमेंट्स की दुकान के बाहर रखे सूट लेंथ चुराते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर, लोगों ने जमकर धुनाई की।

Public Look 24 Team

आयुक्त लोक शिक्षण संचनालय भोपाल मध्य प्रदेश के आदेश की शिक्षकों ने तहसील कार्यालय के बाहर बाहर जलाई होली।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!