27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में अवैध पिस्टल के साथ 6 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा। आरोपियों के पास से 06 अवैध देशी पिस्टल जप्त।

थाना खकनार पुलिस की अवैध हथियार सप्लायरों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। अवैध पिस्टल के साथ पाचौरी से खकनार की ओर आ रहे 6 आरोपियों को पुलिस ने पांगरी रोड़ पर माता नदी पुलिया के पास दबोचा।आरोपियों के पास से 06 अवैध देशी पिस्टल जप्त।

पकड़े गए आरोपियों में से दो आरोपी अमरावती महाराष्ट्र के। आरोपीगण पाचौरी से अवैध पिस्टल कम दाम में खरीदकर बाहर के शहरों में ऊंची कीमत पर बेचते थे।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री आयुष अलावा के मार्गदर्शन में खकनार पुलिस को अवैध हथियारों के सप्लायरो को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 17.07.23 की सुबह खकनार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग अवैध हथियार सप्लाई करने के उद्देश्य से पाचौरी से खकनार तरफ आ रहे है। थाना प्रभारी खकनार द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना की गई। पुलिस टीम द्वारा खकनार को ओर आने वाले पांगरी रोड पर माता नदी पुलिया के पास दबिश देकर घेराबंदी की गई। पुलिस टीम द्वारा 6 युवकों को पकड़ा गया। आरोपियों का नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम (1) प्रतीक पिता हीराचंद लिडकर जाति मराठा, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम जामनिया, खकनार
(2) बलिराम पिता रिछु जाति भिलाला, उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम जामनिया, खकनार
(3) दानिश उर्फ शाकिर मेनन पिता सलीम उम्र 28 वर्ष निवासी संजय नगर ,नेपानगर
(4) शेख सोहेल उर्फ लाला पिता शेख सत्तार उम्र 21 वर्ष निवासी संजय नगर नेपानगर
(5) मोहन पिता मनदेव जाति बंजारा उम्र 25 वर्ष, निवासी नांदगांव खंडेश्वर, अमरावती महाराष्ट्र
(6) संगमेश्वर उर्फ संगम पिता नामदेव सरकाड़े जाति लिंगायत उम्र 24 वर्ष निवासी गोरी नगर अमरावती
पुलिस द्वारा आरोपियों से 6 पिस्टल जप्त कर मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी (7) नानक पिता बराड़ सिंह निवासी पाचौरी
(8) बराड़ सिंह पिता रंगा सिंह निवासी पाचौरी। मौका देखकर फरार हो गए।
आरोपियों का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से उनके विरुद्ध थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 576/23 धारा 25(1 -B)(a) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण पाचौरी से अवैध पिस्टल कम दाम में खरीदकर अन्य शहरों में ऊंची कीमत पर बेचते थे। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खकनार निरी. संजय पाठक, सउनि अमित हनोतिया, प्रआर राजकुमार वर्मा , आर. अक्षय, आर. विजय, आर. शादाब, आर. गोलू सोनी का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

शिक्षक दिवस के अवसर पर 1 दिन के लिए शिक्षक बने विद्यार्थी

Public Look 24 Team

यूथ आईकॉन हर्षित सिंह ठाकुर के जन्मदिवस पर साथियों से स्नेहिल मुलाकात…….

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले की भाजपा नेत्रियों ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को राखी भेंट की

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!