27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में अवैध रेत उत्खनन कर ले जाते समय खनिज निरीक्षक द्वारा की जा रही निरीक्षण की कार्यवाही के दौरान शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर चार आरोपियों को शाहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बुरहानपुर-(इकबाल अंसारी) पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंग कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री आयुष अलावा के मार्गदर्शन में शाहपुर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 24.03.23 को खनिज निरीक्षक बुरहानपुर द्वारा मोहना नदी के सुखपुरी घाट पर निरीक्षण के दौरान चार व्यक्तियों द्वारा ट्रेक्टर ट्राली से अवैध रेत उत्खनन कर ले जाने पर उनसे पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा खनिज निरीक्षक की टीम से धक्का मुक्की कर जबरदस्ती ट्रेक्टर ले जाकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई गई थी। जिस पर उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध लिखित शिकायत की गई थी शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध थाना शाहपुर पर अपराध क्रमांक 335/23 धारा 353 आईपीसी का दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। शाहपुर पुलिस द्वारा प्रकरण में चार आरोपी क्रमशः (1)अनिल उर्फ गिल्लू पिता बसंता सहरे, उम्र 27 साल, निवासी शाहपुर (2) भूषण पिता प्रहलाद सूर्यवंशी,उम्र 23 साल, निवासी कोदरी (3) विजय पिता तुलसीराम सूर्यवंशी उम्र 20 साल निवासी कोदरी (4)रामा उर्फ रामभाऊ पिता धन्नू मराठा उम्र 28 साल निवासी कोदरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को बुरहानपुर न्यायालय पेश किया गया। जहां से उन्हें खंडवा जेल भेज दिया गया।

Related posts

मध्यप्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा मंडल का फर्जी लोगो बनाकर अवैध रूप से प्रश्न पत्र विक्रय करने वाले आरोपीगण को 2-2 साल की सजा

Public Look 24 Team

स्कूली छात्र-छात्राओं को दिया जा रहा है नि:शुल्क विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के आवासीय एकलव्य मॉडल स्कूल सातपायरी परिसर में 350 पौधों का रोपण हुआअपर कलेक्टर ओर डिप्टी कलेक्टर के कहने पर विद्यार्थियों ने एक एक पौधा गोद लिया

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!