27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ समाज संगठन

बुरहानपुर जिले में कलाल समाज के एकीकरण एवं सशक्तिकरण विषय पर कलाल समाज की कार्यशाला हुई सम्पन्न


बुरहानपुर- हैहय कलचुरी कलाल समाज की एक विशाल कार्यशाला समाज के एकीकरण सशक्तिकरण के विषय पर बड़े भव्य पैमाने पर बुरहानपुर में संपन्न हुई दिन भर लगातार बारिश के बावजूद समाज जनों ने बड़े उत्साह के साथ एकजुटता का परिचय दिया तथा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई कार्यक्रम का प्रारंभ सर्वप्रथम भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की पूजा अर्चना कर हुआ समाज के जिला कोषाध्यक्ष श्री राजेश शिवहरे ने कार्यक्रम की रूपरेखा व प्रस्तावना रखते हुए कहा कि बुरहानपुर जिले में समाज का एक विशाल आधुनिक मंगल भवन बन चुका है और दूसरा मंगल भवन बुरहानपुर से 20 किलोमीटर दूर ग्राम डोईफोडिया मैं भी समाज जनों की सहयोग से बन चुका है समाज के लिए दोनों उपलब्धियां गौरव का विषय है कार्यशाला को जिला अध्यक्ष श्री आनंद प्रकाश चौकसे ने संबोधित किया अपने संबोधन में उन्होंने कहां की समाजसेवी भोपाल के श्री दिलीप सूर्यवंशी के आह्वान पर समाज को संगठित करने के लिए समाज के एकीकरण और सशक्तिकरण की दिशा में एक टीम बनी और यह टीम पूरे देश में बिखरे समाज के सभी लोगों को एकत्रित करना चाहती है और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर समाज की प्रथम राष्ट्रीय कार्यशाला बुरहानपुर में आयोजित की गई अपने प्रखर प्रेरणादाई उद्बोधन में श्री आनंद चौकसे ने कहा कि जहां-जहां भी हमारे समाज के जो संगठन है और जो समाज के पदाधिकारी गण है वह सभी मिलकर समाज को संगठित करने के उद्देश्य से समाज हित में सक्रिय सहभागिता निभाए उन्होंने कहा कि कलाल समाज बहुत ही ऊर्जावान एवं कर्मठ है प्रतिस्पर्धा के भाव से हम एक दूसरे के काम में ब्रेक लगाते हैं इसके बावजूद उन्नति की ओर अग्रसर होने का प्रयत्न करते हैं समाज की उन्नति के लिए यह बहुत ही अच्छी बात है हम ब्रेक लगाते लगाते यहां तक आ गए पूरे भारत में आज कलाल समाज ने व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में धूम मचा रखी है श्री आनंद चौकसे ने अपनी निजी सस्मरण सुनाते हुए कहां की उन्हें इस बात का बड़ा फक्र है कि उन्होंने अपनी किसी निंदा या प्रशंसा की परवाह न करते हुए समाज के हित में काम किया है और इस कारण कलाल समाज में पैदा होना मेरे लिए गर्व की बात है इस अवसर पर कार्यशाला में मंचासीन श्री विनोद राय भोपाल श्री एच पी शिवहरे भोपाल श्री पंकज चौक से गोटेगांव श्री एल एन मालवीय भोपाल श्री प्रकाश राय भोपाल श्री अशोक शिवहरे भिंड श्री शंकरलाल राय भोपाल श्री रामदास शिवहरे पूर्व विधायक श्री आनंद प्रकाश चौक से श्री राजेंद्र चौक से मास्टर साहब बुरहानपुर श्री राजेंद्र रामदास चौक से बुरहानपुर श्री प्रदीप घनश्याम दास चौक से बुरहानपुर श्री राम प्रकाश जयसवाल बुरहानपुर अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज को संगठित करने की दिशा में समाज के भिन्न भिन्न अवसरों पर जो आयोजनों होते हैं वे आयोजन प्रदेश के छोटे-छोटे गांव मैं कराने एवं सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन आदि जैसे कार्यक्रम करने की कार्य योजना प्रस्तुत की तथा अपने प्रेरक उद्बोधन से समाज में एक नए उत्साह का संचार किया कार्यक्रम में प्रमुख समाज सेवी श्री अशोक जयसवाल नेपानगर श्री किशन लाल राय श्री ललित चौकसे श्री अरविंद चौकसे् री संजय प्रेम नारायण चौकसे श्री नीलेश जयसवाल श्री जय चौकसे अधिवक्ता श्री नंदा चौकसे श्री धर्मेंद्र चौकसे श्री बंटी चौकसे श्री संतोष जयसवाल श्री योगेश चौक से श्री विशाल जयसवाल श्री डॉक्टर हर्ष वर्मा श्री चौथमल धारणी श्री सुनील चौकसे धारणी महिला मंडल की प्रमुख श्रीमती आस्था राय श्रीमती सुधा चौक से श्रीमती मंजू आनंद चौकसे श्रीमती रीना चौक से आदि उपस्थित थे कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को समाज के अध्यक्ष श्री आनंद प्रकाश चौकसे ने शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश शिवहरे एवं आभार प्रदर्शन श्री प्रवीण चोकसे ने किया।

Related posts

बुरहानपुर में मोहर्रम पर्व की व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन तैयार। जानिएं शहर में किस समय कौन से क्षेत्र वाहनों के लिए रहेंगे प्रतिबंधित ?आमजन की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने जारी किया रुट-मैप

Public Look 24 Team

संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से की मुलाकात, पुरानी पेंशन संबंध में हुई चर्चा

Public Look 24 Team

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से खंडवा-बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज सम्बन्ध में की मुलाकात

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!