29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में कूट रचित दस्तावेज के आधार पर ए यू स्माल फाइनेंस बैंक से लोन पास करवाने वाले आरोपी एवं लोन लेने वाली महिला आरोपिया को लालबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ए यू स्माल फाइनेंस बैंक से लिए गए लोन की राशि 28 लाख रुपए पुलिस द्वारा फ्रीज करवाई गई।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में लालबाग पुलिस ने कूट रचित दस्तावेज के आधार पर लोन पास करवाने वाले बैंक कर्मी और लोन लेने वाली आरोपियां को गिरफ्तार किया है। कलेक्टर कार्यालय की नकल शाखा के प्रधान प्रतिलिपिकार की ओर से लालबाग पुलिस को शिकायत जांच आवेदन प्राप्त हुआ जिसमे लेख किया गया कि तुकईथड़ निवासी सीमा पति भगवान शिवहरे द्वारा तुकईथड़ स्थित अपनी जमीन जो कि अधिसूचित क्षेत्र में आती है एवं जिस पर होटल शिवहरे संचालित है को गिरवी रखकर ए यू स्माल फाइनेंस बैंक से लोन लिया गया है। सीमा शिवहरे द्वारा लोन प्राप्त करने हेतु कलेक्टर कार्यालय का अधिसूचित क्षेत्र का फर्जी अनुमति पत्र लगाया गया। आरोपी बंडू पिता सहदेव कामले द्वारा अनुमति संबंधी फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए गए। शिकायत जांच के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध थाना लालबाग पर अपराध क्रमांक 283/23 धारा 420,467,468,471 आईपीसी का पंजीबद्ध किया गया। पुलिस द्वारा आरोपिया सीमा पति भगवान शिवहरे, निवासी तुकईथड़ एवं बंडू पिता सहदेव कामले, निवासी शिवाजी नगर , लालबाग को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपिया द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ए यू स्माल फाइनेंस बैंक से लिए गए लोन की राशि करीबन 28 लाख रुपए पुलिस द्वारा फ्रीज करवाई गई है

प्रतीकात्मक,चित्र

Related posts

मध्यप्रदेश में गौवंश की दुर्दशा। जिम्मेदार कौन ?

Public Look 24 Team

निम्नेश्वर महादेव समिति की ओर काव्य निशा का हुआ आयोजन

Public Look 24 Team

हत्या करने वाले आरोपियों को न्यायालय ने दिया आजीवन कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!