25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में कोरोना के बढते संक्रमण से महाराष्ट्र बार्डर पर हो रही है सख्ती से जांच,महाराष्ट्र से ट्रेन का सफर करने वालों को चार दिन बाद आरटी-पीसीआर की करना होगी जाँच

बुरहानपुर. कोरोन संक्रमण बढ़ने के साथ महाराष्ट्र बॉर्डर पर सख्ती एक बार फिर बढ़ गई है। कोरोना की जांच के साथ महाराष्ट्र से आने वाले हर व्यक्ति की जानकारी ली जा रही है। महाराष्ट्र के जलगांव, बुलढाना, अमरावती और औरंगाबाद से आने वालों को होम आईसोलेशन और ट्रेन का सफर करने वालों को चार दिन बाद कोरोना टेस्ट कराने के आदेश दे दिए है।
जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा ह।ै पिछले चार दिन में जिले में 12 संक्रमित मरीज मिले है। जुन माह में आखिरी कोरोना संक्रमित मिला था, इसके बाद से जिले में कोरोना के संक्रमित नहीं मिल रहे थे। लेकिन महाराष्ट्र से एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ गया है। महाराष्ट्र से लगातार आगवामन हो रहा है। खकनार, नेपानगर, धुलकोट के आदिवासी क्षेत्रों से हजारों आदिवासी काम के लिए पिछले कुछ महिनों से महाराष्ट्र गए हुए है। वह लौट रहे है और उनकी जांच करने पर पॉजिटीव रिपोर्ट आ रही है। वहीं महाराष्ट्र से आवागमन बढ़ने के कारण बॉर्डर पर जांच में सख्ती हो रही है। लोनी बॉर्डर पर गुरुवार को सख्ती से जांच हुई। यहां आने वाले हर व्यक्ति की जानकारी ली और उनके सैंपल भी लिए गए।

Related posts

मां-बेटे की हत्‍या करने वाले आरोपी को हुई आजीवन सश्रम कारावास की सजा

Public Look 24 Team

भ्रष्टाचारी राजस्व निरीक्षक को लोकायुक्त न्यायालय ने सुनायी 04 वर्ष कठोर कारावास की सजा

Public Look 24 Team

बिना किसी झिझक के बेफिक होकर वैक्सीन लगवाएँ तथा खुद को और अपने प्रियजनों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाएँ- प्रतिभा संतोषसिंह दिक्षित

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!